'यह मोदी का भारत है, बांग्लादेश नहीं...', मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का विपक्ष के बयान पर हमला
Jodhpur News: मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे। उन्होंने जया बच्चन के 'आसन' पर हमले की निंदा की और कहा कि आसन का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश की हालिया घटनाओं पर चिंता व्यक्त की.
!['यह मोदी का भारत है, बांग्लादेश नहीं...', मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का विपक्ष के बयान पर हमला Gajendra Singh Shekhawat Visit Jodhpur says This is Modi's India, not Bangladesh ann 'यह मोदी का भारत है, बांग्लादेश नहीं...', मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का विपक्ष के बयान पर हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/10/aa6b0ffc3861a142d6f68351f2bcef5c1723284127334694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gajendra Singh Shekhawat Visit Jodhpur: केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज एक दिवसीय के दौरे पर जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर शेखावत का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्यसभा सांसद जया बच्चन के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, "जिन शब्दों का इस्तेमाल आसन के लिए किया गया, वो ठीक नहीं है. आसान का सर्वोच्च सम्मान होना चाहिए."
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में किसी व्यक्ति को ठेस पहुंचाने वाली बात करें, यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है. केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि अभी हाल ही में राजस्थान में भी इसी तरीके के हालात देखने को मिले हैं. जिस तरह के शब्दों का उपयोग आसन के लिए किया गया, यह बहुत ही निंदनीय है. वहीं, किसी वरिष्ठ नेता के द्वारा ऐसे शब्द इस्तेमाल हों तो अति निंदनीय है.
'जल्द ही बांग्लादेश अस्तित्व में आएगा'
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम को लेकर कहा कि निश्चित रूप से बांग्लादेश में जो कुछ हुआ है, वो ठीक नहीं है. भारत सरकार बांग्लादेश के संपर्क में है. जल्द ही हालात ठीक होने के बाद बांग्लादेश वापस अस्तित्व में आ जाएगा और इस घटना को पूरे विश्व में भी गंभीरता के साथ देखा जा रहा है.
'कुछ भी करने के लिए 10 बार सोचना होगा'
बांग्लादेश को लेकर विपक्ष के द्वारा किए गए बयानों पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "निश्चित रूप से इस तरह के बयान ठीक नहीं हैं, लेकिन उन लोगों को यह मालूम नहीं है कि यह बांग्लादेश नहीं भारत देश है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है. किसी को भी कुछ करने से पहले 10 बार सोचना होगा."
टूरिज्म के लिए बजट जारी किया गया
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने टूरिज्म के सवाल पर कहा कि टूरिज्म संविधान के अनुसार राज्य सूची का विषय है. पूर्ववर्ती सरकार में जो योजनाएं बनी थीं, उन्हीं योजनाओं के तहत हाल ही में बजट जारी किया गया है. आने वाले समय में और भी जारी किया जाएगा, जिसमें राजस्थान सहित अन्य राज्यों को भी शामिल किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)