Lok Sabha Election 2024: परिवार के साथ श्री नाथद्वारा मंदिर पहुंचे गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले- '2047 तक देश को...'
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के मेवाड़-वागड़ की चार लोकसभा सीटों में राजसमंद सीट पर बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चर्चा की.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की लेकर मंत्रियों के दौरे और सभाएं शुरू हो गई है. ऐसे में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजसमंद जिले के प्रसिद्ध श्री नाथद्वारा मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने परिवार से साथ दर्शन करने आए. मंदिर मंडल की तरफ से उनका स्वागत किया गया और उन्होंने मंगला आरती झांकी के दर्शन किए.
इसके बाद उन्होंने बाजार में कुल्हड़ की चाय भी पी और लोगों से चर्चा की. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी बात कही. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाते हुए कड़े और बड़े फैसले लेकर देश की अर्थव्यवस्था को 5 वें पायदान पर लेकर आए हैं.
'देश को विकसित बनाएंगे'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत का सम्मान पूरे विश्व में स्थापित करने में कामयाबी मिली है. वर्ष 2047 तक आजादी की शताब्दी तक देश को विकसित बनाएंगे. इसकी आधारशिला अगले पांच साल में रखी जाएगी. इसी के निमित्त राजस्थान ने 25 सीटें और देश में एनडीए 400 पर के लक्ष्य के साथ लोकसभा का आगाज किया है. पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यों को लेकर जिस तरह से देशभर में विश्वास है, जिससे लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
राजसमंद लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर हुई चर्चा
राजस्थान के मेवाड़-वागड़ की चार लोकसभा सीटों पर केवल राजसमंद ही ऐसी लोकसभा सीट बची है, जहां बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. पिछली बार यहां से उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी सांसद थीं. उन्होंने विधायक बनने के बाद इस्तीफा दे दिया है. अब यहां पर प्रत्याशी के रूप में बड़े चेहरों का नाम सामने आ रहा है. राजेंद्र राठौड़ का यहां से प्रत्याशी के रूप में नाम सामने आया था. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के यहां पहुंचने पर प्रत्याशी को लेकर भी चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: सचिन पायलट, खाचरियावास और सतीश पूनिया...बीजेपी-कांग्रेस इन बड़े चेहरों पर लगा सकती है दांव