Gajendra Singh Shekhawat Russia Ukraine War: युद्धग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) से सकुशल भारत (India) लौटे 251 छात्रों का केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर स्वागत किया. शेखावत ने कहा कि ये नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार है, चाहे यूक्रेन हो, यमन हो या दुनिया में कहीं भी भारतवासी कष्ट में आएंगे, सरकार हमेशा उनके साथ में खड़ी होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले दिन से सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि हमारा एक भी व्यक्ति यूक्रेन में ना फंसे.
आपके लिए काम कर रहे थे
हवाई जहाज में छात्रों के बीच पहुंचकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि आप सब लोग बहुत दुख और तकलीफ भरी हुई यादें लेकर वापस लौटे हैं. बहुत सारे लोग ऐसे होंगे, जो इस हवाई जहाज में बैठने से पहले कई दिनों से सो नहीं पाए होंगे. मुझे लगता है कि देश लौटने की खुशी में बहुत सारे लोगों को हवाई जहाज में भी नींद नहीं आई होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप जितनी तकलीफ में थे, जितना दुख देख रहे थे, सो नहीं पा रहे थे और ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहे थे, यहां हमारे प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्री, अफसर और कर्मचारी भी दिनरात जागकर आपकी चिंता कर रहे थे, आपके लिए काम कर रहे थे.
लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें जारी
शेखावत ने आगे कहा कि दुनिया के बहुत सारे देशों के लोग शायद अभी भी वहां फंसे होंगे, लेकिन हमारे लोग निकल रहे हैं, ये देखकर प्रसन्नता होती है. आज भी कई हवाई जहाज वहां से आने हैं और आने वाले दो-चार दिनों में बहुत सारे लोगों को वापस लाया जाएगा. शेखावत ने कहा कि आप जानते हैं कि पूर्वी यूक्रेन में जहां युद्ध चल रहा है, वहां अभी भी हमारे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें की जा रही हैं. वहां से लोगों को निकालने में एक-दो दिन और लग सकते हैं.
भारतीय होने के नाते सुरक्षित हैं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपके परिजनों के कॉल्स हम लोगों ने भी रात-रात भर जागकर सुने हैं, उनसे चर्चा की है. आज जब आप अपने परिजनों से मिलोगे तो उनके लिए भी बहुत खुशी का पल होगा. शेखावत ने कहा कि भारत के लोग दुनिया में किसी भी जगह रह रहे हों, उनके मन में एक संतोष और आत्मविश्वास का भाव निश्चित रूप से जागता है, हम जहां कहीं भी हैं, भारतीय होने के नाते सुरक्षित हैं, क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. शेखावत ने छात्रों को उनके अनुभवों पर एक-एक ब्लॉग लिखने का सुझाव भी दिया. केंद्रीय मंत्री ने छात्रों को वापस लाने के लिए एअर इंडिया और उसके स्टाफ का भी धन्यवाद किया.
सरकार अपनी ड्यूटी कर रही है
यूक्रेन से छात्रों की वापसी में देरी जैसे विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि सरकार अपनी ड्यूटी कर रही है. इससे पहले भी दशकों तक देश में सरकारें रही हैं. दुनिया में इस तरह की परिस्थितियां पहले भी आई हैं. एक बार विपक्षी दलों को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए कि उस वक्त उनकी सरकारों ने किस स्तर पर प्रयास किया था. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद करते हुए शेखावत ने कहा कि सुषमा जी ने ट्वीट लिखकर कहा था कि भारत का बेटा अगर चांद पर भी है तो मैं उसको सकुशल भारत की धरती पर वापस लाऊंगी. ये विजन और पैशन प्रधानमंत्री की लीडरशिप में सरकार के हरे एक व्यक्ति का है. शेखावत ने कहा कि केवल आलोचनाएं करने से और आलोचना करके राजनीतिक जमीन तलाशने से नहीं होगा, जब आपके पास अवसर था, तब आपने देश लोगों के लिए क्या किया था? इस पर चिंतन करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: