Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: जोधपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत लगातार तीसरी बार चुनाव जीत चुके हैं. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के प्रत्याशी करण सिंह उचियाडा को हराया है. शेखवात ने 111184 मतों से जीत हासिल की है.


केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से साल 2019 में चुनाव लड़े और जीते थे. उस चुनाव में शेखावत ने जोधपुर की लोकसभा सीट पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराकर मोदी सरकार में मंत्री बने थे.


हालांकि, जोधपुर सीट से इस बार कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को मैदान में उतारा है. बता दें कि, साल 2019 में लोकसभा सीट पर 68.89% वोटिंग हुई थी. वहीं इस बार यानी 2024 में 64.27 फीसदी वोटिंग हुई है, जो कि पिछली बार से कम है.


कौन हैं गजेंद्र सिंह शेखावत?
करण सिंह उचियारणा को गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जातिगत समीकरणों को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी.


जोधपुर सीट से तीसरी बार सांसद बन चुके और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म 1967 में एक राजपूत परिवार में हुआ था. वह छात्र राजनीति से राष्ट्रीय राजनीति में कदम रखने वाले नेता माने जाते हैं. गजेंद्र सिंह के राजनीतिक जीवन की शुरुआत जोधपुर के जय नारायणव्यास विश्वविद्यालय से हुई.


वह छात्र जीवन से एबीवीपी में काफी सक्रिय थे. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने साल 1992 में विश्वविद्यालय स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा, जिसमें रिकॉर्ड वोटों से जीत हासिल की. इसके बाद वह बीजेपी के किसान मोर्चा के महासचिव बने. राजनीति में कदम रखने से पहले वह आरएसएस के सीमांत लोक संगठन में काफी सक्रिय रहे.


गजेंद्र सिंह शेखावत 2014 में बने सांसद


 लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी कटोच को रिकॉर्ड तोड़ मतों के अंतर से हराकर वह पहली बार सांसद बने. वहीं 2019 में अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को हराकर केंद्र में मंत्री बने थे. वहीं इस बार उन्होंने कांग्रेस ने करण सिंह उचियारड़ा को हराया है. 


इसे भी पढ़ें:


MP Weather: नौतपा खत्म होते ही नर्म पड़े गर्मी के तेवर, इंदौर-भोपाल सहित कई शहरों में हुई बारिश