Rajasthan News: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत(Gajendra Singh Shekhawat) ने अशोक गहलोत के धौलपुर(Dhaulpur) के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति के चलते कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई उनके बारे में ऐसे विचार रखते हैं तो मेरे और अमित शाह के बारे में ऐसे विचार आना स्वाभाविक है. 


बता दें कि सोमवार (8 मई) को सीएम गहलोत ने धौलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान और गजेंद्र सिंह शेखावत सभी ने मिलकर षड्यंत्र किया है. राजस्थान में पैसे बांट दिए और अब पैसे वापस नहीं ले रहे हैं. सीएम ने कहा था कि मुझे चिंता लगी हुई है कि ये लोग विधायकों से पैसा क्यों नहीं वापस ले रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने विधायकों को बोल दिया है की जितना भी पैसा लिए हैं 10 -20 करोड़ वो वापस कर दे अगर खर्च कर भी किया है तो भी बता दें मैं AICC से दिलवा दूंगा.


केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान


इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ( सचिन पायलट) ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह का संचार करके वापस सत्ता के शिखर पर पहुंचाया, जिसके चलते पार्टी सत्ता में आई उस व्यक्ति के लिए सीएम गहलोत का विचार सुनकर के मेरे मन से सारी भ्रांतियां समाप्त हो गई है. जब पायलट लिए ही उनके मन में इस तरह के भाव हैं तो मेरे लिए और अमित शाह के लिए ऐसे भाव आना स्वाभाविक है. 



बता दें कि राजस्थान में 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यहां पर सियासत और बयानबाजियां तेज हो गईं हैं. सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस के नेता सचिन पायलट एक बार फिर अशोक गहलोत के आमने सामने आ चुके हैं. जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से अब तक ये चौथी बार है जब पार्टी के अंदर की लड़ाई पार्टी के बाहर खुले तौर पर लड़ी जा रही हो. 


पायलट की जनसंघर्ष यात्रा


सीएम अशोक गहलोत के धौलपुर के भाषण के बाद 9 मई को जयपुर में सचिन पायलट ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाया. औपचारिकता निभाने के बाद बिलकुल आर या पार के मूड में दिखे. उन्होंने सीधे कहा कि अशोक गहलोत की नेता सोनिया गांधी जी नहीं हैं बल्कि उनकी नेता वसुंधरा राजे सिंधिया जी हैं.


उन्होंने कहा कि मुख्य समस्या भ्रष्टाचार है, पेपर लीक, पेपर कैंसिल और नौजवानों के हितों के मुद्दे हैं. उन मुद्दों को लेकर मैं एक जनसंघर्ष यात्रा निकालने जा रहा हूं. जो 11 तारीख को अजमेर से शुरू होकर जयपुर की तरफ आयेंगे. जन संघर्ष यात्रा शुरू हो चुका है. शुक्रवार को सचिन पायलट ने ट्वीट कर के बताया कि शुक्रवार को होने वाले जन संघर्ष की जानकारी दी. 



ये भी पढ़ें - Rajasthan News: उदयपुर के विश्व प्रसिद्ध विष्णु मंदिर की हालत जर्जर, मंदिर के पंडितों ने देवस्थान विभाग के खिलाफ किया विरोध