Mahatma Gandhi Jayanti: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती आज राजस्थान (Rajasthan) में श्रद्धापूर्वक मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने शासन सचिवालय और गांधी सर्किल स्थित बापू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर बापू को नमन किया. शासन सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष बैठकर गांधी बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये, रघुपति राघव राजा राम, राम रतन धन पायो और राम धुन का श्रवण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री जेएलएन मार्ग स्थित गांधी सर्किल पहुंचे और गांधी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया.


गांधीवादी सोच से शांति संभव-सीएम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचार आज सारे विश्व के लिए प्रासंगिक हैं. उन्होंने अपने विचारों और जीवनशैली से संसार को सत्य और अहिंसा का संदेश दिया. गांधी की अहिंसावादी विचारधारा ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन को प्रेरित किया. आज सारा विश्व हिंसा और अशांति से जूझ रहा है. ऐसे समय में मात्र गांधीवादी सोच ही विश्व को शांति और अहिंसा की ओर अग्रसर कर सकती है.


Bikaner News: राजस्थान के सीएम गहलोत ने पंजाब सरकार को लिखी चिट्ठी, हरिके बैराज से आने वाले पानी पर की ये मांग


मंत्रियों ने भी अर्पित किए श्रद्धासुमन
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री शाले मोहम्मद, राजस्थान क्रीड़ा परिषद अध्यक्ष  कृष्णा पूनिया, राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, मुख्य सचिव उषा शर्मा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए.


राज्यपाल ने गांधी, शास्त्री को किया नमन
राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. मिश्र ने कहा कि, महात्मा गांधी और शास्त्री जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम उनके बताए आदर्श मार्ग पर चलने के लिए कृतसंकल्पित रहें. उन्होंने कहा कि गांधीजी का सम्पूर्ण जीवन त्याग, तपस्या और अहिंसा का पर्याय है. लाल बहादुर शास्त्री ने सादा जीवन उच्च विचार के साथ ’जय जवान जय किसान’ का जो नारा दिया वह आज भी प्रासंगिक है. यह दोनों ही महामानव थे. इनके आदर्श ही जीवन जीने की उज्ज्वल राह हैं. इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार, प्रमुख विशेषाधिकारी गोविंदराम जायसवाल भी उपस्थित रहे.


Rajasthan News: कैलादेवी अभयारण्य क्षेत्र में जंगल सफारी शुरू, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, रमेशचंद मीना बोले- मिलेगी नई पहचान