Ganesh Chaturthi 2022: देशभर में कल 10 दिवसीय गणेश उत्सव की शुरुआत होने जा रही है. कोरोना काल के बाद मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का त्योहार खास रहनेवाला है. गणेश उत्सव समितियां पंडाल और मंच को भव्य बना रही हैं. मंच और पंडाल को आकर्षक स्वरूप देने के साथ बड़ी प्रतिमाओं की ऊंचाई पहले से दोगुनी रहनेवाली है. करीब दो साल बाद पाबंदी रहित उत्सव के होने से भक्तों में खुशी की लहर है. जगह जगह पर भव्य मूर्ति की स्थापना की जा रही है. उदयपुर में एक ही जगह पर भगवान गणेश के एक हजार स्वरूप देखने को मिलेंगे. 


गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य पर प्रदर्शनी का आयोजन


गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में रविवार से पांच दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में अति सूक्ष्म से सूक्ष्म और मध्यमाकार से विशाल गणपति की प्रतिमा देखने काफी लोग आ रहे हैं. प्रदर्शनी के प्रति उदयपुरवासियों में जबरदस्त उत्साह है. त्योहार के उपलक्ष में स्थानीय फोटो जर्नलिस्ट और फोटो ग्राफर की व्यक्तिगत संकलन वाले गणेश स्वरूपों की प्रदर्शनी लगी है. प्रदर्शनी में जयपुर और उदयपुर के नवोदित और जानेमाने कलाकारों की चित्रकारी के साथ शिल्पकारों की कलाकृतियों का नायाब संग्रह प्रदर्शित किया गया है.


Udaipur News: राजस्थान के सबसे बड़े जंगल में पहली बार दिखी अनोखी गिलहरी, विशेषज्ञों ने बताई ये बात, तस्वीरें आईं सामने


गजानन के मोहक रूपों वाली प्रतिमा का करें दर्शन


दिन भर आम लोग सहित कला प्रेमी मिट्टी, मार्बल, रेजिन, फाइबर, चांदी और अन्य रत्नों से निर्मित गजानन के मोहक रूपों वाली प्रतिमाओं को निहार रहे हैं. प्रदर्शनी में मोती, चावल और हल्दी की गांठ पर बने अति सूक्ष्म गणेश का दर्शन भक्तों को लुभा रहा है. प्रदर्शनी देखने आए प्रकाश तातेड ने बताया कि एक साथ मनोरम छवियां देख कर आनन्द मिलता है. आयोजन समिति से जुड़े राकेश राजदीप ने बताया कि पांच दिवसीय प्रदर्शनी का समापन गुरुवार एक सितंबर को होगा. भुवाणा मेन रोड स्थित शर्मा हॉस्पिटल के पास अरुणोदय आर्ट म्यूजियम पर लगी प्रदर्शनी को शहरवासी और पर्यटक रोजाना सुबह 11 से शाम 7 बजे तक निशुल्क देख सकते हैं. कई कलाकृतियां देखने में आश्चर्यचकित करने वाली हैं.


Ramdevra Fair: राजस्थान में मशहूर रामदेवरा मेले की शुरुआत, DM टीना डाबी ने की समाधि की पूजा