Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर्व के लिए सजा गणेश प्रतिमा का बाजार, 9 दिवसीय महोत्सव का 19 से आगाज
Ganpati Sthapana 2023 : भरतपुर में गणेश महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, यहां विभिन्न संगठनों द्वारा अलग - अलग मंदिरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी.
Happy Ganesh Chaturthi 2023: हिन्दू धर्म में प्रथम पूज्य गणेश जी होते है कोई भी शुभ कार्य करने से पहले दाता गणेश की पूजा की जाती है, गणेश चतुर्थी के दिन दाता गणेश की प्रतिमा को विधि विधान से अपने घर में स्थापित कर मुहूर्त के हिसाब से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है. पहले गणेश महोत्सव महाराष्ट्र में ही लोकप्रिय था लेकिन अब देश में सभी जगह गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.
देशभर में 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम से मनाया जायेगा. गणेश जी के मंदिरों में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. मूर्तियों की बिक्री के लिए गणेश प्रतिमा का बाजार सजाकर तैयार है. गणेश चतुर्थी पर घर-घर में बिराजेंगे दाता गणेश, लोग विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश प्रतिमा को स्थापित करेंगें. जबकि 27 सितम्बर को गणेश जी की पूजा अर्चना कर विधि विधान से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.
9 दिन का होता है गणेश महोत्सव
राजस्थान के भरतपुर जिले में गणेश महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, गणेश महोत्सव को लेकर भरतपुर के विभिन्न संगठनों द्वारा अलग - अलग मंदिरों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, 9 दिवसीय गणेश महोत्सव के तहत घर- घर में श्री गणेश जी की प्रतिमा का विधि-विधान से पूजन कर प्रतिमा स्थापित जाएंगी.
झांकी सजाकर की शुरुआत की जाती है शुरुआत
भरतपुर में गणेश चतुर्थी पर शहर के अटल बंद गेट के बाहर गणेश मंदिर पर 9 दिवसीय गणेश महोत्सव बजरंग सेवक ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाता है, शहर में दाता गणेश ट्रस्ट ,श्री राम सेवक ट्रस्ट द्वारा गणेश चतुर्थी पर झांकी सजाकर गणेश महोत्सव की शुरुआत की जाती है. बजरंग सेवक ट्रस्ट द्वारा गणेश प्रतिमा का विधि विधान से पूजन कर फ्रेंड्स आशियाना कॉलोनी से गणेश जी कि शोभायात्रा शुरू की जाएगी, जो काली की बगीची होते हुए, शोभायात्रा अटल बंद स्थित श्री गणेश मंदिर पर पहुंचेगी.
यहां गणेश जी की प्रतिमा को विधि-विधान से स्थापित की जाएगी, गणेश चतुर्थी इसी तरह दाता गणेश ट्रस्ट द्वारा मथुरा गेट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी, श्री राम सेवक ट्रस्ट द्वारा कुम्हेर गेट से दाता गणेश की शोभायात्रा निकाल कर लक्ष्मण मंदिर स्थित विजय हनुमान मंदिर पर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया जायेगा.
19 सितम्बर से गणेश चतुर्थी मनाया जायेगा
गणेश उत्सव के लिये अटल बंद गेट स्थित गणेश मङ्सिर को आकर्षक रौशनी से सजाया गया है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेरिकेटिंग की जा रही है. बजरंग सेवक ट्रस्ट द्वारा बम्बई से गणेश जी की प्रतिमा लाई गई है जिसे 19 तारीख को गणेश मंदिर पर स्थापित किया जायेगा.
बाजार में सजा है गणेश प्रतिमा का बाजार
भरतपुर के मथुरा गेट बाजार में गणेश जी की प्रतिमा बिक्री के लिए बाजार सजाया गया है. बाजार में छोटी - बड़ी सभी साइज की गणेश जी की प्रतिमा ले गई है. मिटटी से बनाई गई गणेश प्रतिमा को आकर्षक लुक दिया गया है, लोग आज से ही गणेश प्रतिमा को पसंद कर बुक कर रहे है और 19 तारीख को गणेश चतुर्थी के दिन अपने - अपने घरों में गणेश जी बिराजमान किये जायेंगे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग के दौरान एक के पैर में लगी गोली, तीन घायल