Ganesh Chaturthi 2023: राजस्थान में धूमधाम से मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी, मंदिरों में की गई भव्य सजावट
Ganesh Chaturthi Festival In Rajasthan: भरतपुर में आज शहर में गणेश महोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के अटल बंद गेट पर गणेश जी के मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी हैं.
Rajasthan News: आज देश भर में गणेश चतुर्थी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. मान्यता है कि हिन्दू धर्म में प्रथम पूज्य गणेश जी है कोई भी शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था. आज 19 सितम्बर को गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. आज गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से अपने घर में स्थापित कर 9 दिन के बाद मुहूर्त के हिसाब से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा. देश में सभी जगह गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है.
भरतपुर में आज शहर में गणेश महोत्सव को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के अटल बंद गेट पर गणेश जी के मंदिर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की अतिरिक्त टीम लगायी गयी है. भरतपुर में आज विभिन्न संगठनों द्वारा गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर ढोल-नगाड़े और बैंड बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की जा रही है. लोग अपने घरों में विधि विधान से पूजा अर्चना कर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर 9 दिन तक लगातार सुबह शाम पूजा अर्चना करेंगे और 27 सितंबर को गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा.
अटलबंद गेट स्थित गणेश मंदिर में सजेगी फूल बंग्ला झांकी
भरतपुर के अटल बंद गेट स्थित गणेश मंदिर में हर साल की तरह बजरंग सेवक ट्रस्ट द्वारा भगवान गणेश प्रतिमा का विधि विधान से पूजन किया जा रहा है. यहां फ्रेंड्स आशियाना कॉलोनी से गणेश जी की शोभायात्रा निकाल कर अटल बंद स्थित श्री गणेश मंदिर पर ले जाया गया, जहां विधि-विधान से प्रतिमा स्थापित की गई. आज अटल बंद गेट स्थित गणेश जी के मंदिर पर फूल बंगला झांकी सजाई जाएगी और गणेश मंदिर पर मेला लगाया गया है.
अटलबंद गणेश मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. गणेश मंदिर के पास ही स्थित श्मशानेश्वर महादेव मंदिर पर भी जिन्दा सर्प की झांकी श्मशानेश्वर महादेव पर लगाई जाएगी. सुबह से ही गणेश मंदिर पर पूजा के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस के द्वारा बेरिकेटिंग की गई है.
रास्ते को किया डायवर्ट
गणेश चतुर्थी पर्व पर गणेश मंदिर पर भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा यातायात को डायवर्ड किया गया है. आगरा से आने और आगरा जाने वाले वाहनों को शीशम तिराहे से काली बगीची, गणेश मंदिर से होकर बस स्टैण्ड जाने वाली सड़क पर डायवर्ट किया गया है. सभी वाहन सेवर बाईपास से होकर बस स्टैण्ड पर जाना पड़ेगा.
सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
भरतपुर में पुलिस प्रशासन के द्वारा गणेश महोत्सव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा पुलिस का अतिरिक्त बल लगाया गया है. सादा वर्दी में भी पुलिस के जवान मेले में तैनात किए गए हैं जिससे कोई अनहोनी न हो.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के कहर से 10 लोगों की गई जान, आज ऐसा रहेगा मौसम