Ganesh Chaturthi 2023: भरतपुर में हिन्दू- मुसलमान एकता की शानदार मिसाल, मुस्लिम परिवार ने स्थापित की गणेश की प्रतिमा
Rajasthan News: गणेश चतुर्थी पर भरतपुर में मुस्लिम परिवार ने हिंदुओं के साथ मिलकर गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की है. समूह में सुबह शाम आरती भी हो रही है.
![Ganesh Chaturthi 2023: भरतपुर में हिन्दू- मुसलमान एकता की शानदार मिसाल, मुस्लिम परिवार ने स्थापित की गणेश की प्रतिमा Ganesh Chaturthi 2023 Muslim family in Bharatpur installed idol with Hindus Rajasthan News ANN Ganesh Chaturthi 2023: भरतपुर में हिन्दू- मुसलमान एकता की शानदार मिसाल, मुस्लिम परिवार ने स्थापित की गणेश की प्रतिमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/26/6635490f42f139192c9b18b392bb4b721695705141223758_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: कौन कहता है नफरत की आंधी में मोहब्बत का दीया रोशन नहीं हो सकता? हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मजबूत दीवार को तोड़ना नफरत के सौदागरों मुश्किल है. राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) की तस्वीर बानगी है. जिले में हिन्दू-मुस्लिम एकता (Hindu Muslim Unity) की मिसाल देखने को मिली है. चौबुर्जा के पास घोड़ा घाट पर कुछ मुस्लिम परिवार रहते हैं. हर साल की तरह इस बार भी देश में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की धूम है. गणेश चतुर्थी पर मुस्लिम परिवार के लोगों ने प्रतिमा स्थापित की है.
हिंदू-मुस्लिम एकता की शानदार तस्वीर
हिंदुओं के साथ मुस्लिम परिवार सुबह शाम समूह में गणेश जी की आरती कर रहा है. बताया गया कि उस्मान खान और चांद मोहम्मद का परिवार हिन्दू देवी देवताओं की भी पूजा करता है. उन्होंने कहा कि हर साल परिवार में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्रि को निकले वाली पदयात्रा में भी मुस्लिम परिवार शिरकत करता है. उस्मान खान और चांद मोहम्मद ने बताया कि कल 27 सितम्बर को गणेश की प्रतिमा का बैंड बाजों के साथ नाचते गाते हुए विसर्जन किया जायेगा.
गणेश चतुर्थी मनाता है मुस्लिम परिवार
मुस्लिम परिवार के विधि विधान से गणेश की आरती चर्चा का विषय बन गई है. मुस्लिम युवक चांद मोहम्मद का कहना है कि परिवार ने पिछले वर्ष भी गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी और विधि विधान से विसर्जन किया था. इस वर्ष भी गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित किया है. मुस्लिम परिवार हिंदुओं के साथ मिलजुल कर रहता है. इस बार भी सभी लोग मिलजुल कर गणेश उत्सव मना रहे हैं. भाईचारे के साथ रहने में खुशी मिलती है. भगवान-अल्लाह का नाम लेने में कोई बुराई नहीं है. संसार में बिना मोहब्बत के कुछ नहीं है. इस साल भी मुस्लिम परिवार हिंदुओं के साथ कांधे से कांधा मिलाकर गणश उत्सव में बढ़चढ़ हिस्सा ले रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)