Ganesh Chaturthi: कोटा में अनोखे अंदाज में विराजमान हैं भगवान गणेश, कहीं गदर-2 का हथौड़ा तो कहीं तीर कमान के साथ दिखे बप्पा
Kota: कोटा गणेश महोत्सव के दौरान शहर में गदर-2 के सन्नी देओल के रूप में हथोड़ा हाथ में लिए गणेश जी को विराजमान किया गया है. ऐसे में बप्पा का दर्स करने के लिए जगह-जगह भक्तों का तांता लगा हुआ है.
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा (Kota) में गणेश महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है. यहां भगवान गणेश के विभिन्न रूप तो देखने को मिलते ही हैं. साथ ही कई संदेश भी इनके माध्यम से देने का प्रयास किया जाता है. अनंत चतुर्दशी तक कोटा में भारी उमंग और जोश देखने को मिलता है. ऐसे में इसबार भी कोटा में एक हजार से भी अधिक बड़े पांडाल और घरों में तो लाखों की संख्या में भगवान गणेश विराजमान किए गए हैं.
कहीं शिव तो कहीं डॉक्टर के रूप में दिखे बप्पा
गणेश महोत्सव के दौरान जगह-जगह भक्तों का तांता लगा हुआ है. अपने मन की इच्छा को पूर्ण करने के लिए प्रतिदिन नए-नए व्यंजनों का भोग लगाया जा रहा है. एक जगह गदर-2 के सन्नी देओल के रूप में हथोड़ा हाथ में लिए गणेश जी को विराजमान किया गया है. वहीं दूसरी जगह अयोध्या में भगवान राम जिस मंदिर पर तीर कमान लेकर खड़े थे, वहीं रूप गणेश जी को दिया गया है. इसके साथ ही सिंघासन पर गणेश जी की प्रतिमा हो या शंकर भगवान का रूप एक से बढ़कर एक प्रतिमाएं देखने को मिल रही हैं.
कहीं नगर सेठ तो कहीं रामपुरा के राजा की प्रतिमा
कोटा में अपने-अपने क्षेत्र में विराजमान गणेश जी की अपनी ही महिमा और कहानी है. यहां कोटा नगर सेठ के गणेश जी को विराजमान किया गया है, तो दूसरी ओर कोटा का सबसे प्राचीन रामपुरा के राजा के नाम से भी गणेश जी को विराजमान किया गया है. इसके अलावा भी कई रूपों में गणेश जी दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि, गणेश चतुर्थी से शुरू होने वाला ये महोत्सव अनंत चतुर्दशी तक चलेगा. वहीं कोटा भी मिनी मुम्बई के रूप में इन दिनों दिख रहा है.