Lok Sabha Election 2024: 'ऐसे कार्यकर्ताओं को लोग जूते मारेंगे', आखिर क्यों भड़के कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024: डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा का गुस्सा बैठक के दौरान फूट पड़ा. इस मौके पर विधायक ने कार्यकर्ताओं को खरी-खरी सुनाई.
Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक पार्टियों ने स्थानीय स्तर पर शुरू कर दी है. आगमी लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सियासी दल बैठक आयोजित कर लगातार रणनीति बनाने में जुटे हैं. इसी क्रम में लोकसभा चुनाव तैयारियों को लेकर डूंगरपुर में कांग्रेस पार्टी की बैठक हुई. बैठक में बांसवाड़ा लोकसभा सीट से जुड़े कांग्रेस पदाधिकारी, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, विधायक मौजूद थे. इस बैठक के दौरान एक विधायक का गुस्सा फूट पड़ा. इस मौके पर पहले तो विधायक ने कार्यकर्ताओं को खरी खरी सुनाई और फिर कहा ''ऐसे कार्यकर्ताओं को लोग जूते मारेंगे.''
दरअसल, बांसवाड़ा लोकसभा सीट पर तैयारियों को लेकर बैठक चल रही थी. इस मौके पर कई पदाधिकारियों ने बैठक को संबोधित किया. इस मौके डूंगरपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने भी बैठक को संबोधित किया. अपने संबोधन के दौरान विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि हालिया विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी की तरह चुनाव लड़ा हूं. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव कांग्रेस पार्टी के ही लोग कांग्रेस प्रत्याशी को हराने के लिए प्रचार कर रहे थे. यह चुनाव मैं नहीं कांग्रेस लड़ रही थी.
'...विधानसभा में जाएंगे तो लोग जूते मारेंगे'
विधायक गणेश घोघरा ने कहा ''प्रदेश में सरकार अपनी बन रही थी, ऐसे लोग आज पार्टी में आकर बैठे है. ऐसे लोगों को चिन्हित करना पड़ेगा और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा. मैं ऐसे लोगों को माफ नहीं कर सकता.'' उन्होंने यह भी कहा ''ऐसे लोग विधानसभा में जाएंगे तो लोग जूते मारेंगे.'' कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा ने भारत आदिवासी पार्टी को लेकर कहा कि इस पार्टी को (भारतीय आदिवासी पार्टी) को लाने में वही लोग शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस को हराया है. उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि गठबंधन कर लो, लेकिन कोई गठबंधन हीं होगा. गणेश घोघरा ने कहा कि मैं रिमोट से चलने वाला नहीं हूं. मैं यहां के नेताओं की नहीं, कांग्रेस जो कहेगी वही करुंगा.
नेताओं ने किया एकजुटता का आह्वान
इस मीटिंग के दौरान कांग्रेस नेताओं ने लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सीडब्ल्यूसी सदस्य बागीदौरा विधानसभा से विधायक महेंद्रजीत सिंह मालवीय, इलेक्शन कमेटी के सदस्य रामलाल जाट सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. सभी ने लोकसभा चुनाव में बांसवाड़ा सीट से महेंद्रजीत सिंह मालवीय को प्रत्याशी बनाने के लिए एक स्वर में जोर दिया. हालांकि इसका फैसला बाद में आएगा लेकिन सभी ने इसका समर्थन किया.
ये भी पढ़ें: