Ganesh Visarjan 2024 News: देशभर में दस दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की धूम मंगलवार (17 सितंबर) गणेश विसर्जन के साथ थम गई. राजस्थान के कोटा में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी. गणपति बप्पा की विदाई में पूरा शहर उमड़ पड़ा. जुलूस में गणपति बप्पा के जयकारे गूंजने लगे. सुबह से शुरू हुआ कार्यक्रम रात तक जारी रहा. भक्तों ने नम आंखों से बप्पा को विदाई दी. गणपति की प्रतिमा का विसर्जन जलाशय में किया गया. अखाडे में एक से बढ़कर एक करतब दिखाये गए. बच्चे भी करतब दिखाने में पीछे नहीं रहे.


मलखंभ में छोटे बच्चों ने हैरतंगेज करतब दिखाए. सूरज की पहली किरण के साथ लंबोदर की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया था. अनंत चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति की शोभायात्रा को देखने देश भर से संतों का आगमन हुआ. शोभायात्रा पर लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत किया. गणेश चतुर्थी का जुलूस सूरजपोल गेट से शुरू होकर, लाल बुर्ज, श्रीपुरा, सुंदर धर्मशाला, पुरानी सब्जी मंडी, गांधी चौक, रामपुरा, आर्य समाज रोड, हिंदू धर्मशाला होते हुए बारहद्वारी पहुंचा.


विधि-विधान से गणपति बप्पा को दी गई विदाई 


जुलूस मार्ग में शर्बत, कचोरी, समोसे, आलूबडे, पकोडी, खीर, पुडी सब्जी, आइसक्रीम, फल, जलेबी, पानी के पताशे, मिठाई, नुकती सेव सहित कई तरह का प्रसाद वितरण किया गया. नए कोटा में भी विधि विधान से गणपति बप्पा को विदाई दी गई. विधायक संदीप शर्मा, पूर्व महापौर महेश विजय, नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी सहित अन्य पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर जुलूस को रवाना किया.


गणपति की विदाई में लोगों की आंखे नम हो गईं. स्टेशन, पटरी पार क्षेत्र, नदी पार क्षेत्र, ग्रामीण आंचल में भी गणपति महोत्सव की धूम रही. भीतरिया कुंड, चम्बल, नयापुरा छोटी पुलिया, स्टील ब्रिज के पास नहर, डीसीएम सहित कईज गह पर लोगों ने गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया. 


ये भी पढ़ें- तरबूज पर उकेरी PM मोदी की तस्वीर, उदयपुर के शेफ हर्षवर्धन ने दिया बर्थडे का स्पेशल गिफ्ट