Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में आज 9 दिन से चल रहे गणेश महोत्सव का गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ समापन हुआ. गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान से पूजा अर्चना कर विराजमान किया था. 9 दिन तक विधि विधान से पूजा आरती करके आज ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ नाचते गाते शोभायात्रा निकाल कर गणेश जी की प्रतिमा का जल में विसर्जन किया गया. कुछ लोग कल गणेश विसर्जन करेंगे लेकिन मुख्य रूप से आज गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया है.


ढोल नगाड़ों के साथ गणपती विसर्जन


आज ‘गणपति बप्पा मोरया, अबके बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों से आज पूरा भरतपुर गूंज उठा. शहर में आज पूरे दिन गणेश महोत्सव की धूम मची रही. भरतपुर में हिन्दू-मुस्लिम सिख एकता देखने मिली शहर में जगह -जगह भण्डारे के आयोजन किये गये जिसमें मुस्लिम समाज द्धारा भी स्टॉल लगाकर पूड़ी सब्जी, कुल्चे-छोले, इडली सांभर आइसक्रीम की स्टॉल लगाई गई  तो सिख युवकों ने भी भण्डारे में बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया.


घर- घर में पधारे गए गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े के साथ शोभायात्रा निकालकर जल में विसर्जित किया. गणेश विसर्जन शोभायात्रा के दौरान शहर भर में सैकड़ों स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का आनंद लिया.


विसर्जन के दौरान थे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम


भरतपुर के हीरादास कुंडा, नवग्रह कुंडा आदि स्थानों पर गणपति महाराज की प्रतिमाओं को धूमधाम के साथ विसर्जित किया गया. इस दौरान सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है और जलाशयों के पास गोताखोर व पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए है. शहर की यातायात व्यवस्था में भी कई जगह बदलाव किया गया है. विभिन्न धार्मिक संस्थानों द्वारा भी शहर में भव्य गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. गणेश जी की शोभायात्रा देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.


बप्पा के अगले वर्ष आने कामना की


भरतपुर के श्री राम सेवक ट्रस्ट द्वारा गणेश महोत्सव के तहत लक्ष्मण मंदिर स्थित विजय हनुमान मंदिर पर गणेश चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा को स्थापित किया था. 9 दिन तक विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद आज गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन यात्रा में देहरादून का अल्ताफ बैंड बुलाया गया है गणेश जी विसर्जन शोभायात्रा बिजलीघर चौराहे से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए ब्रह्मचारी बगीची पर गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.


बजरंग सेवा ट्रस्ट गणेश महोत्सव लगभग 30 वर्षों से मनाता आ रहा है. बजरंग सेवक ट्रस्ट अटलबंद गेट स्थित गणेश मंदिर पर गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर दीपदान जैसे कई कार्यक्रम आयोजित कर गणेश जी के विसर्जन के साथ गणेश महोत्सव का समापन करते है. आज गणेश विसर्जन शोभायात्रा में जयपुर का मशहूर जिया बैंड बुलाया गया है श्रद्धालु पर नाचते हुए भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया, अबके बरस तू जल्दी आ के जयकारों के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया.


ये भी पढ़ें: Rajasthan: भरतपुर में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, ‘वोट फॉर नेशन’ थीम पर किया गया आयोजन