Kota News: कोटा पुलिस ने लग्जरी गाड़ियां चुराने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग को पकडा है. पुलिस ने वाहन चोर शेर सिंह उर्फ शेरू उर्फ रतन सिंह धाधरैन और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है.इन तीनों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया.शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि तलवंडी निवासी अक्षित गुप्ता की लग्जरी कार छह अप्रैल की देर रात चोरी हो गई थी. उसने जवाहर नगर पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी थी. इस मामले की जांच के दौरान ही इन तीनों बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है.पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक (अपराध शाखा) ने इनको गिरफ्तार करने वाली टीम के लिए इनाम की घोषणा की है.


पुलिस ने क्या जानकारी दी है


शहर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने मौका मुआयना कर कार को चोरी कर ले जाने के रूट का खाका तैयार किया.जवाहर नगर पुलिस टीम कार को तलाश करते हुए दिल्ली के प्रहलादपुरी जा पहुंची.वहां से चोरी की कार बरामद कर बयाना के धाधरैन निवासी 54 साल के शेरसिंह उर्फ शेरू उर्फ रतन सिंह धाधरैन, सवाईमाधोपुर के छोटी उदेई निवासी 30 साल के मुनीराज उर्फ मुनी और करौली जिले के श्री महावीरजी निवासी 40 साल के मुकेश को गिरफ्तार कर कोटा लेकर आए.


डिप्टी एसपी अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि शेर सिंह अपनी गिरोह के सदस्यों के साथ पॉश इलाकों में महंगी और लग्जरी कार को टारगेट करता था.वह डिजीटल टूल डिवाईस से कार को अनलॉक करने में माहिर है.आधुनिक और लग्जरी कारों का दरवाजा तोडने के लिए मास्टर की, स्क्रू ड्राइवर और हैण्ड ग्राइंडर का इस्तेमाल करता था. उन कारों जिनमें एन्टीथेफ्ट लॉकिंग सिस्टम होता है, उसे भी सॉफ्टेवयर की मदद से तोड़ता था.


पुलिस हिरासत से चार बार फरार हो चुका है शेर सिंह


चौधरी ने बताया कि शेर सिंह चार बार पुलिस कस्टडी से भाग चुका है.वह गिरोह के सदस्यों को हाईटेक कार चोरी की ट्रेनिंग देता था.आरोपियों से कोटा से लग्जरी कार चोर की वारदात में उपयोग में लाई गई कार भी जब्त की गई है.शेर सिंह ने कोटा को लोगों की जीवन शैली से प्रभावित होकर वाहन चोरी के लिए चुना.वह महंगी लग्जरी गाड़ियां चुरा कर कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में बेचता था.इस गैंग को गिरफ्तार करने वाली टीम को अतिरिक्त महानिदेशक अपराध शाखा राजस्थान ने 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.इस टीम में जवाहर नगरथानाधिकारी वासुदेव सिंह,कांस्टेबल धर्मेंद्र, गोकुल,राजेंद्र,हरवेंद्र,सुनील,राजूराम और भागीरथ शमिल थे.


कई राज्यों में शेर सिंह पर दर्ज हैं केस


पुलिस ने बताया कि शेर सिंह और उसका गैंग लग्जरी गाड़ियों की चोरी करने के लिए ट्रेन से किसी शहर में पहुंचता है.पुलिस के मुताबिक शेर सिंह पर 1995 से अब तक वाहन चोरी,लूट, हत्या का प्रयास, राजकार्य में बाधा,फरारी, डकैती समेत आर्म्स एक्ट के चार दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश आदि राज्यों में दर्ज है. इस गिरोह के पास से पुलिस ने वाहन चोरी में काम आने वाली डिजिटल डिवाइस, कुछ उपकरण और फर्जी नंबर प्लेट बरामद की है. 


ये भी पढ़ें