Gangapur City Viral Video News: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के द्वारा प्रदेश में शांति, सौहार्द, अमन चैन और एकजुटता बनाये रखने के लिए राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का बड़े स्तर पर आयोजन किया जा रहा है. राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. रविवार (3 सितंबर) को को गंगापुर सिटी में कांग्रेस विधायक रामकेश मीणा के नेतृत्व में खेलों के आयोजन का शुभारंभ किया गया. इस दौरान एक महिला ने मंच पर ठुमके लगाने शुरू कर दिये. ऐसा देख कर जिला कलेक्टर काफी नाराज हुई और उन्हें मंच छोड़कर जाना पड़ा. 


राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन स्थल पर काफी भीड़ नजर आ रही है, इसको लेकर युवाओं और आम लोगों में काफी उत्साह है. सीएम अशोक गहलोत रोजान खुद सोशल मीडिया पर अलग-अलग जगहों की वीडियो शेयर कर रहे हैं. खेलों के आयोजन को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है. ये वायरल वीडियो गंगापुर सिटी में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन का हैं. मंच पर नेता और अधिकारी बैठे हैं, जबकि खिलाड़ी और दर्शक मंच के सामने बैठे हैं. अचानक मंच पर एक नर्तकी फूहड़ डांस शुरू कर देती है.


फूहड़ डांस देख कलेक्टर ने छोड़ा मंच


महिला नर्तकी के डांस को देख गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया मंच से उठ गई, उन्होंने इस पर नाराजगी भी जताई. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने महिला के डांस को एंज्वॉय करते हुए खूब शोर शराबा किया. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर नेटीजंस की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इस वीडियो पर सियासत भी शुरू हो गई है. 


सीएम गहलोत पर बीजेपी ने कसा तंज


बीजेपी ने इस वीडियो को शेयर करते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज किया है. राजस्थान बीजेपी प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी आप राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल का आयोजन करवा रहे हैं, दृश्य देखकर इसमें और कमी रह गई हो तो बताएं. खेलकूद के मंच पर इस तरह का नृत्य किया जाना किस तरह का संदेश दे रहा है.


वायरल वीडियो पर जिला कलेक्टर ने क्या कहा?


इस संबंध में गंगापुर सिटी कलेक्टर अंजलि राजोरिया ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए बताया कि, '2 सितंबर को राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन का कार्यक्रम के दौरान मंच पर महिला के द्वारा नृत्य किया गया है. जिसको लेकर संबंधित लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं.


ये भी पढ़ें: Janmashtami 2023: भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर खास तैयारी, पहली बार थाईलैंड के फूलों से सजाई जाएगी फूल बंगला झांकी