Rajasthan Murder News: राजस्थान के भरतपुर जिले में 12 जुलाई को करीब 7-8 हथियारों से लैस बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप सिंह की जयपुर से भरतपुर कोर्ट की पेशी पर लाते समय पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी थी. आज गैंगस्टर कुलदीप सिंह के परिजन और गांव के सैकड़ों लोग रैली निकाल कर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा को ज्ञापन दिया.
परिजनों और ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर फरार मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों ने आरोप लगाया कि सरकारी बस में कुलदीप सिंह की हत्या की गई उस समय बस में लगभग 55 सवारियां थी और जिस तरह से बदमाशों ने बस के अंदर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला किया वह एक आतंकवादी गतिविधि है .
कुलदीप हत्याकांड के 6 आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार कर लिया है और 4 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम भी जिला पुलिस अधीक्षक ने घोषित कर दिया है. पुलिस ने अभी तक 13 आरोपियों को चिन्हित किया है जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कुलदीप हत्याकांड में शामिल थे. कई आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में गैंगस्टर कुलदीप ने अपने ही गांव के कृपाल जघीना की गोलीमार हत्या कर दी थी उसी मामले में पुलिस गैंगस्टर कुलदीप को लेकर पेशी पर ला रहे थे. उसी समय पुलिस सुरक्षा के बीच बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप सिंह की बस में सवारियों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या उस समय कर दी थी जब पुलिस गैंगस्टर कुलदीप और उसके साथी विजयपाल को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर रोडवेज बस में बैठाकर ला रही थी.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का ?
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि 12 जुलाई को हुई घटना में मृतक कुलदीप और घायल विजयपाल के परिजनों ने ज्ञापन दिया है. जिस पर कुछ मुद्दे परिजनों ने उठाया है और मेरे द्वारा उनको आश्वस्त किया गया है कि पुलिस द्वारा जो भी कार्रवाई होगी शीघ्र और निष्पक्ष होगी. पुलिस द्वारा त्वरित की गई कार्रवाई को परिजनों ने सराहा भी है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की है जो आरोपी फरार हैं उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
क्या कहना है परिजनों का
मृतक कुलदीप की बहन ऋचा सिंह ने बताया है कि हमने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है और मांग की है कि मुख्य आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. जिस तरह से सवारियों से भरी बस में बदमाशों ने मेरे भाई की गोली मारकर हत्या की है उन पर आतंकवादी गतिविधि के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए. एक पुलिस कांस्टेबल रविंद्र सिंह इस पूरे षडयंत्र में शामिल है उसके खिलाफ जांच होनी चाहिए.
परिजनों ने मांग की जयपुर जेल में कुलदीप के पिता कुंवरजीत और विजयपाल सुरक्षित नहीं है इन्हें भरतपुर की सेवर सेन्ट्रल जेल में शिफ्ट किया जाए. परिजनों को भी जान का खतरा है.