राजस्थान के भरतपुर जिले में विगत 12 जुलाई को हथियारों से लैस 7-8 बदमाशों ने गैंगस्टर कुलदीप सिंह की जयपुर से भरतपुर कोर्ट पेशी पर लाते समय पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस के 4 आरोपियों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया और 2 आरोपियों को दो दिन बाद आगरा से गिरफ्तार कर लाई थी पुलिस लेकिन अभी मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. 

 

आज गैंगस्टर कुलदीप की परिजनों ने प्रेस से वार्ता करते हुए बताया है कि जिस तरह से कुलदीप की हत्या का सीसीटीवी सामने आया है उसको देखकर लगता है कि पुलिस की बड़ी लापरवाही रही है. अब परिजनों की मांग है कि कृपाल के भाई कांस्टेबल रविंद्र और उसके साथी पुष्कर को गिरफ्तार किया जाए. हलैना थाना पुलिस के सामने कुलदीप की हत्या कर दी गई. सभी बदमाशों पर आतंकवादी की धारा लगाई जाए. कांस्टेबल रविंद्र और उसके साथी पुष्कर सहित मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कल से एसपी ऑफिस पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा .

 

कुलदीप के परिजनों ने लगाया पुलिस पर मिलीभगत का आरोप 

 

गैंगस्टर कुलदीप की बहन ऋचा सिंह ने आज प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि कुलदीप की हत्या की जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि पुलिस की कितनी बड़ी लापरवाही रही है. कुलदीप की हत्या करवाने में, जो सीसीटीवी फुटेज वह 2 मिनट 47 सेकण्ड का है उसमें बदमाशों ने आतंकवादियों की तरह हमला किया.

 

उन्होंने कहा कि बस पर फायरिंग करते रहे और बार -बार बस में चढ़ते-उतरते रहे लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बस में लगभग 55 सवारियां थी चीख-पुकार मच रही थी. बस में अगर किसी अन्य की जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता. परिजनों ने मांग की है कि ऐसे बदमाशों पर NSA की धारा के तहत कार्यवाई की जाये. ऋचा ने बताया कि कुलदीप हत्याकांड में मुख्य भूमिका रविन्द्र पुलिस कांस्टेबल की है और हलैना थाना पर तैनात रविन्द्र का दोस्त पुष्कर कांस्टेबल की है रविंद्र पुलिस में होने का नाजायज फायदा उठाता है. 

 

ऋचा ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बस के रुकते ही एक महिला और एक पुरुष उतरते हैं कौन हैं वो महिला और पुरुष ? आरोपी लोकी मालीपुरा के पास पहले हथियार नहीं था उस महिला ने ही हथियार उपलब्ध कराया है तब जाकर लोकी मालीपुरा ने ताबड़तोड़ फायरिंग की है.  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो महिला बस से नीचे उतरी थी वह कृपाल जघीना की पत्नी थी जिसकी हत्या के मामले में कुलदीप जेल में था और रविंद्र कांस्टेबल कृपाल का भाई है साथ ही पुष्कर कांस्टेबल रविन्द्र का दोस्त बताया है. 

 

पुलिस की आंख में मिर्च डालने की बात झूठी 

 

मृतक कुलदीप की बहन ऋचा ने पुलिस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बदमाश बस में फायरिंग करते रहे और पुलिस आराम से अपनी गाड़ी मे बैठी रही . पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालने की बात गलत है. पुलिस वहां मौके पर दिखाई भी नहीं दी पुलिस की गाड़ी पीछे आराम से खड़ी रही कोई कुलदीप के परिजनों की मांग है कि जो चालानी गार्ड साथ आये थे उनको सस्पेंड किया जाये और रविंद्र और पुष्कर कांस्टेबल को गिरफ्तार किया जाये. आतंकवादी की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाए. 

 

रविन्द्र कांस्टेबल की कॉल डिटेल निकालने की मांग

 

मृतक कुलदीप की मां ने मांग की है कि रविन्द्र कांस्टेबल की कॉल डिटेल निकाली जाये जिससे सारी हकीकत सामने आ जाएगी. मृतक कुलदीप की मां ने चेतावनी देते हुए कहा है कि में कल से एसपी ऑफिस पर धरना दूंगी चाहे मुझे वहां महीना दो महीना कितने दिन भी बैठना पड़े. जब तक रविन्द्र और अन्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते.