Gangster Jaghina Murder: गैंगस्टर कुलदीप जघीना पर ताबड़तोड़ फायरिंग से कांप उठे थे यात्री, चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल
Gangster Jaghina Murder: बस में फायरिंग होने पर सभी बस यात्री अपनी जान बचाने के लिए सीट के नीचे छुप गए. चश्मदीद मनोज ने बताया कि कैसे बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था.
Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार को गैंगस्टर को जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर लाते समय हत्या कर दी गई थी. बदमाशों द्वारा बस में की गई अंधाधुंध फायरिंग में दो बस यात्री भी घायल हुये थे. एक बुजुर्ग महिला और एक व्यक्ति घायल हुए थे. घायल यात्रियों को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनका इलाज जारी है.
बताया गया है कि 12 जुलाई को कुलदीप जघीना और उसके साथी विजयपाल को जयपुर से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर राजस्थान की रोडवेज की बस में बैठाकर लाया जा रहा था. बस ज़ब भरतपुर के हलेना थाना क्षेत्र में स्थित आमोली टोल प्लाजा पहुंची थी की अचानक कुछ बदमाशों ने बस पर हमला कर दिया. जिसमें हार्डकोर अपराधी कुलदीप जघीना की मौत हो गई.
चश्मदीद का क्या है कहना
जिस बस में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या की गई थी उस बस में भरतपुर जिले की रुपबास तहसील का मनोज नामक एक युवक भी सफर कर रहा था. उसने बताया है कि वह दौसा से बस में बैठा था बस में लगभग 55 यात्री यात्रा कर रहे थे. जिनमें 7 पुलिस कर्मी दो अपराधियों को लेकर बैठे हुए थे. आमोली टोल प्लाजा पर जैसे ही बस पहुंची तो कुछ बदमाशों ने बस पर फायरिंग कर दी.
बस में फायरिंग होने पर सभी बस यात्री अपनी जान बचाने के लिए सीट के नीचे छुपकर अपनी जान बचाने लग गये. मनोज ने बताया कि बदमाशों ने कुलदीप पर जमकर फायरिंग की जिसमें कुलदीप की मौत हो गई. मनोज ने भी जान बचाने के उद्देश्य से सीट के नीचे छुपने की कोशिश की लेकिन मनोज के पीछे के हिस्से में गोली लग गई. मनोज को जिला आरबीएम अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती कराया है जहां पर उसका इलाज जारी है.
मजिस्ट्रेट की देखरेख में पोस्टमार्टम की कार्रवाई
कुलदीप जघीना के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की देखरेख में किया जायेगा. अस्पताल की मोर्चरी पर भारी संख्या में पुलिस का जाब्ता लगाया गया है. मोर्चरी पर कुलदीप के परिजन गांव के लोग और रिश्तेदार इकट्ठा हो गए हैं उनकी मांग है कि पहले मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए उसके बाद शव को लेंगे.
कृपाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी था कुलदीप
2022 में कृपाल जघीना हत्याकांड का मुख्य आरोपी था कुलदीप जघीना. कृपाल की हत्या करने के जुर्म में ही जयपुर जेल में बंद था कुलदीप और उसका साथी विजयपाल. दोनों को जयपुर पुलिस भरतपुर के कोर्ट में पेशी पर लेकर आ रही थी उसी समय कृपाल की गैंग के बदमाशों ने कृपाल जघीना की हत्या का बदला लेने के लिए कुलदीप की हत्या कर दी.