Gangster Jaghina Murder: कुलदीप हत्याकांड के फरार 4 आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित, ताबड़तोड़ फायरिंग कर ली थी जान
Bharatpur News: गैंगस्टर कुलदीप की हत्या उस समय हुई जब कुलदीप और उसके साथी विजयपाल को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर पुलिस लेकर आ रही थी.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर कुलदीप जघीना की रोडवेज बस में गोली मारकर हत्या करने वाले फरार 4 आरोपियों पर भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा द्वारा प्रत्येक पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया है.
गैंगस्टर कुलदीप की हत्या उस समय हुई जब कुलदीप और उसके साथी विजयपाल को जयपुर जेल से भरतपुर कोर्ट में पेशी पर पुलिस लेकर आ रही थी. तभी अमोली टोल प्लाजा के पास बदमाशों ने बस में घुसकर फायरिंग कर दी और गैंगस्टर कुलदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
कुलदीप जघीना की हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने श्रेणी की नकाबन्दी कराकर मुठभेड़ में 4 आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था. पकडे गये चार आरोपियों में सौरभ, विष्णु,बबलू और धर्मराज है. पुलिस मुठभेड़ में विष्णु और बबलू के पैर में गोली लग गई थी जिनका इलाज धौलपुर के अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने सौरभ और धर्मराज को कोर्ट में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
आज दो सगे भाइयों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आज कुलदीप हत्याकांड में शामिल दो सगे भाइयों को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से गिरफ्तार किया है. दोनों भाई अमनदीप और कुलदीप लखनपुर थाना क्षेत्र के लुलहारा गांव के रहने वाले है और दोनों ही कुलदीप जघीना पर फायरिंग करने में शामिल थे.
चार आरोपियों पर 25-25 हजार का ईनाम घोषित
जिला पुलिस अधीक्षक की तरफ से फरार हुए हत्याकांड के चार आरोपी रॉबिन, पंकज, लोकेंद्र और देवेंद्र गिरफ्तारी के लिए 25000- 25000 रुपए का इनाम घोषित किया है जिन फरार बदमाशों पर इनाम घोषित किया है उनके फोटो भी पुलिस ने जारी की है.
पुलिस ने अभी तक 13 आरोपियों को चिन्हित किया है पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभी 7 आरोपी फरार चल रहे हैं जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम जगह-जगह दबिश दे रही है वही राजस्थान सरकार ने इस हत्याकांड की जांच के लिए जयपुर से क्राइम ब्रांच के आईजी प्रफुल्ल कुमार को भरतपुर भेजा है.
क्या कहना है पुलिस अधीक्षक का ?
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि विगत 12 जुलाई को हत्या के दो आरोपी कुलदीप सिंह और विजय पाल सिंह को जयपुर जेल से पुलिस राजस्थान रोडवेज की बस से भरतपुर कोर्ट में पेशी के लिए लेकर आ रही थी तभी हलैना थाना इलाके में जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर अमोली टोल प्लाजा के पास करीब 8 हथियारों से लैस बदमाशों ने बस के अंदर घुसकर फायरिंग कर दी और कुलदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए.
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फरार हुए 4 बदमाशों को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो बदमाश अमनदीप कौर कुलदीप सिंह को आज आगरा से गिरफ्तार किया गया है 4 बदमाशों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है वही फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं 15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है वहीं जांच के दौरान जैसे-जैसे सामने नाम आते जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती रहेगी.