भरतपुर में कुलदीप जघीना हत्याकांड के आरोपियों की कोर्ट में पेशी होने वाली थी और बस में बदमाशों ने गोलियों से भून दिया. इस घटना के बाद से प्रदेश में भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. वहीं दूसरी तरफ डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में अपराधियों द्वारा कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर किस कदर अराजकता का वातावरण बनाया जा रहा है.
भरतपुर की घटना इसका जीता-जागता उदाहरण है. राज्य में ना कानून है ना व्यवस्था. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में गैंगस्टर इस कदर बेखौफ है कि भरतपुर में कुलदीप जघीना हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट में पेशी के लिए रोडवेज बस में ले जा रही पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई और पुलिस प्रशासन मजबूर, बेबस व लाचार होकर देखता रहा.
राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जो राज्य के गृह विभाग के मुखिया भी हैं उनके शासन में राज्य में लागू गहलोत पैनल कोड में अपराधियों से डरी-सहमी पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है, अपराधी बेखौफ हैं.
पूर्णकालिक गृहमंत्री नहीं है
राठौड़ ने कहा कि इससे बड़े दुर्भाग्य की बात क्या होगी कि राज्य में अब तक पूर्णकालिक गृहमंत्री भी नहीं है. जनता की जान को खतरे में डालकर रोडवेज बस में खूंखार अपराधियों को ले जाना पुलिस की समझदारी कहे या अपराधियों से सांठगांठ?
डीजीपी ने दिए निर्देश
इस घटना के बाद राजस्थान के महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा बयान आया है. उन्होंने इस घटना को लिया गम्भीरता से लिया है. इसके साथ ही साथ घटना की जानकारी ली है. डीजीपी ने एसपी भरतपुर मृदुल कछावा को कार्यवाही के आवश्यक निर्देश दिए हैं. पुलिस का दावा है जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Bikaner News: श्रीडूंगरगढ़ समलैंगिक मामले में 400 लोगों एफआईआर दर्ज, धार्मिक भावना भड़काने का आरोप