Rajasthan: दो विधायकों को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, विदेश में बैठकर ऐसे बनाया था प्लान
Raju Theth Murder Case: राजू ठेहट के साथी ने कुवैत में बैठे ठेहट के फेसबुक फॉलोवर से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए दिलाई थी धमकी. पुलिस ने शनिवार को किया खुलासा. आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है.
Raju Theth Murder Case: राजस्थान के दो विधायकों को जान से मारने की धमकी देने वाला कल गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली एयरपोर्ट से उसकी कल गिरफ्तारी हुई है. पुलिस की अनुसार, गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड (gangster Raju Theth Murder) के आरोपी रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जांच एजेंसियों पर दबाव था. ठेहट के साथी संजय चौधरी द्वारा कुवैत में बैठे ठेहट के फेसबुक फॉलोवर पवन गोदारा से लाडनूं और रतनगढ़ विधायक को धमकी दिलाई गई थी. ये धमकी इंटरनेट कॉलिंग के जरिए दी गई थी.
कुवैत से लौटे आरोपी पवन गोदारा पुत्र दानाराम (26) निवासी थाना तालछापर जिला चूरू को दिल्ली एयरपोर्ट से दस्तयाब किया गया. इस मामले में मास्टर माइंड संजय चौधरी उर्फ संजय कुमार पुत्र गणपत राम (44) गोरधनपुरा थाना कोतवाली नीमकाथाना को गिरफ्तार किया गए है. एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 3 अप्रैल की रात लाडनूं विधायक मुकेश भाकर (Ladnun mla mukesh bhakar) और 12 अप्रैल को रतनगढ़ विधायक अभिनेश महर्षि (ratangarh mla abhinesh maharshi) को धमकी भरा कॉल कर 2 करोड रुपए की फिरौती मांगी गई थी
लगा दी गई थी टीम
पुलिस की माने तो धमकी भरे काल की गंभीरता को देखते हुए घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. धमकी भरे कॉल के बाद विधायक को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई गई. इसमें एसएचओ लाडनूं के नेतृत्व में एक विशेष टीम पश्चिम बंगाल व त्रिपुरा भेजी गई. जहां उन्होंने लाडनूं विधायक को जिस नंबर से कॉल कर धमकी दी गई.
उसके संबंध में तकनीकी साक्ष्य जुटायें. तकनीकी साक्ष्यों को कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए रिवर्स सोशल इंजीनियरिंग के माध्यम से जानकारी जुटाई गई. त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर पर संदिग्धों के ठिकानों पर तलाश की गई.
पंजाब और हरियाणा में हुई जांच
टारगेट नंबर द्वारा किए गए आउटगोइंग कॉल के विश्लेषण से कुछ नंबरों का कनेक्शन पंजाब व हरियाणा की ओर आने पर वहां भी सैकड़ों नंबरों की भौतिक रूप से जानकारी जुटाई गई. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और बांग्लादेश बॉर्डर पर भेजी गई टीमों द्वारा एकत्रित तकनीकी साक्ष्य व ग्राउंड इनपुट सोर्स की साइबर टीमों ने समीक्षा की तो विधायक को आया धमकी भरा कॉल.
फॉरेन से सिम बॉक्स के जरिए आया इंटरनेट कॉल होना सामने आया. दिल्ली में कैंप कर रहे एसएचओ अशोक बिस्सू की टीम ने कुवैत से भारत लौटे पवन गोदारा को दिल्ली एयरपोर्ट से दस्तयाब कर लिया . पवन से पूछताछ के बाद सलाहकार और मास्टरमाइंड संजय चौधरी को दस्तयाब कर दोनों को गिरफ्तार किया गया.
आरोपी पवन गोदारा गैंगस्टर राजू ठेहट का फेसबुक फॉलोवर है. राजू ठेहट की हत्या के बाद मामले को दुबारा मीडिया में हाईलाइट करने और विदेश में बैठे रोहित गोदारा की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने ठेहट के साथी संजय चौधरी ने कुवैत गए पवन से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए लाडनूं और रतनगढ़ विधायको को धमकी दिलाई थी.