Rajasthan Gangwar: राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर आज गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पॉश कॉलोनी वित्रांग सिटी सोसाइटी में हुई गैंगवार की घटना से लोगों में दहशत का माहौल बन गया. 6 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर पर दिनदहाड़े खुलेआम गोलियां बरसा दी. वारदात का कारण पुरानी रंजिश का बदला लेना बताया जा रहा है. हिस्ट्रीशीटर की हालत गंभीर बनी हुई है. गैंगवार सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ और डीसीपी वेस्ट सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.


गैंगवार से थर्राया प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर जोधपुर


जोधपुर पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने बताया कि वित्रांग सिटी सोसाइटी में आज 4:00 बजे बदमाशों के बीच गैंगवार हो गया. राकेश मांजू नामक हिस्ट्रीशीटर को गोली लगी है. राकेश मांजू की विक्रम नांदिया और मांजू गैंग से पुरानी रंजिश है. पहले भी राकेश मांजू और विरोधी गुट के बीच गैंगवार की वारदात हो चुकी है.


घायल राकेश मांजू का अस्पताल में चल रहा इलाज


आज विक्रम गुट के बदमाशों ने राकेश मांजू को गोली मार दी. घायल राकेश मांजू को तुरंत शास्त्री नगर थाना अधिकारी जोगिंदर सिंह हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. राकेश मांजू की स्थिति काफी क्रिटिकल है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकेबंदी करवा तलाश शुरू की है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी. बदमाशों ने 4 राउंड फायर किए. 


दो साल पहले मांजू गैंग और विक्रम नांदिया गैंग में गैंगवार हुई थी. उस दौरान हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह पर फायरिंग की गई थी. विक्रम सिंह नांदिया को गोली भी लगी थी. गैंगवार से पहले बदमाश रेकी कर एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं. आज भी रेकी करके विक्रम सिंह नांदिया गैंग ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. फायरिंग में राकेश मंजू घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि नांदिया गैंग ने बदला लेने के लिए राकेश मांजू पर गोलियां बरसाई हैं. 


गैंगवार की वारदात के तुरंत बाद राकेश मांजू पर हमला करने की जिम्मेदारी बजरंग सिंह पालड़ी ने लेते हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. उसने बताया कि आज जोधपुर में राकेश मांजू का काम हुआ है. इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं. बदला विक्रम सिंह नांदिया के ऊपर हमला करने का लिया गया है. रही बात दुश्मनों की तो उसका भी इलाज करेंगे. 


वित्रांग सिटी सोसाइटी के चौकीदार ने बताया कि अंदर से आवाज आ रही थी. मुझे मार रहे हैं, मुझे मार रहे हैं की आवाज पर मैं खड़ा हुआ. उस दौरान गेट के पास एक युवक गिरा हुआ था. उस पर कुछ युवकों ने गोलियां बरसा दी और मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गए. 


Udaipur: इंसाफ चाहिए? सिर हिलाकर 'हां' में दिया जवाब, साथी की मौत पर कलेक्टर से इंसाफ मांगने पहुंची घोड़ी