Rajasthan: सुबह सुबह गैंगवार से दहला सीकर, गैंगस्टर राजू ठेहठ की गोली मारकर हत्या, विरोध में सड़क पर उतरी तेजा सेना
सुबह सुबह राजस्थान के सीकर में गैंगवार से हड़कंप मच गया. चार-पांच की संख्या में आए बदमाशों ने गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी. फायरिंग की चपेट में बेटे से मिलने आया एक पिता भी आ गया.
Raju Thehat: सीकर जिले में आज सुबह बदमाशों ने गैंगस्टर राजू ठेहठ की गोली मारकर हत्या कर दी. राजू ठेहठ की हत्या से नाराज लोगों ने जमकर विरोध किया. तेजा सेना सहित विभिन्न संगठनों ने एसके अस्पताल की मोर्चरी से ठेहठ का शव लेने से इनकार कर दिया. विरोध में तेजा सेना ने सीकर बंद की घोषणा कर दी. कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम घूम कर बाजार भी बंद करवा दिया. तेजा सेना के कार्यकर्ताओं की मांग है कि पहले ठेहठ के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए. मांग पूरी नहीं होने तक सीकर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड का विरोध कर रही तेजा सेना को अब सर्व समाज का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है.
गैंगस्टर हत्याकांड के विरोध में बाजार की दुकानें बंद
कार्यकर्ताओं ने शहर में घूम घूम कर बाजार बंद करवाना शुरू कर दिया. दहशत के माहौल को देखकर व्यापारी खुद ही दुकानों का शटर गिराने लगे. हत्याकांड के बाद से शहर में तनाव फैल गया है. पुलिस के जवान भी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं. आला अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाइश कर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. बीकानेर की जेल में गैंगस्टर बलबीर सिंह बानूड़ा की निर्मम हत्या कर दी गई थी. एनकाउंटर के बाद आनंदपाल की गैंग ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हाथ मिला लिया था. आज सुबह गैंगस्टर राजू ठेहठ को चार-पांच की संख्या में बदमाशों ने घर के बाहर गोली मार दी.
#सीकर_हत्याकांड
— Mukesh Bhakar (@MukeshBhakar_) December 3, 2022
नाकाम पुलिस तंत्र।
मुख्यमंत्री जी राजस्थान को यूपी बिहार बनने से बचाओ।
घर के बाहर राजू ठेहठ पर बदमाशों ने की फायरिंग
गोली लगने से राजू ठेहठ की मौके पर ही मौत हो गई. हमले में एक अन्य युवक को भी गोली लगी. हत्याकांड में गैंगस्टर आनंदपाल के दुश्मनों का हाथ बताया जा रहा है. गैंगस्टर राजू ठेहठ आज सुबह पिपराली रोड पर घर के बाहर खड़ा था. सुबह 9:30 बजे 4-5 बदमाशों ने ठेहठ पर जमकर फायरिंग की. फायरिंग में गैंगस्टर राजू ठेहठ की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद गैंगस्टर राजू ठेहठ को एसके अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद गैंगस्टर को मृत घोषित कर दिया. गोलीबारी की चपेट में एक पिता भी आ गया. एसके अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. पिता हॉस्टल में बच्चे से मिलने आया था. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आने-जाने के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.