Jodhpur Gas Cylinder Blast: जोधपुर जिले में सिलेंडर ब्लास्ट होने से मरनेवालों की संख्या 7 हो गई है. मृतकों में महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. हृदय विदारक घटना शेरगढ़ के गांव भूंगरा में हुई. शादी समारोह के घर में सिलेंडर फटने से 60 लोग झुलस गए थे. हादसा के बाद झुलसे हुए लोगों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एबीपी न्यूज़ को चश्मदीद दीप सिंह ने बताया कि गैस की टंकी लीक होने से हादसा हुआ. चश्मदीद ने कहा कि गांव भूंगरा में तगत सिंह के बेटे की शादी थी. बारात के जाने की तैयारियां चल रही थीं. आंगन में मेहमान और गांव की महिलाएं बच्चों के साथ बैठी थीं.


आग में फंसे लोगों को पानी डालकर निकाला गया बाहर


बारात जाने से पहले विवाह के गीत गाने का रस्म निभाया जा रहा था. दूल्हे को साथी सजा संवार रहे थे. घर में 20 सिलेंडर और एक जगह पर 5 सिलेंडर रखे हुए थे. अचानक गैस की बदबू आने लगी. लोग कुछ समझ पाते एक के बाद एक गैस सिलेंडर फटने लगे. घर के अंदर सभी लोग आग की चपेट में आ गए. घटना के बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बाहर बैठे लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. आग के शोलों को काबू करना मुश्किल हो रहा था. आग में फंसे लोगों को पानी डालकर बाहर निकाला गया.


Rajasthan Crime: जमीन की खुदाई में गड़ा मिला तीन करोड़ का तांबा, पुलिस ने ऐसे किया चोरी का खुलासा


शादी के घर में सिलेंडर ब्लास्ट होने से हुआ बड़ा हादसा


झुलसे हुए लोगों को सीधा अस्पताल ले जाया गया.  चश्मदीद दीप सिंह के 11 परिवारजन भी आग में झुलस गए. 11 में से 2 लोगों की मौत हो गई है. अभी 9 लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि भयानक हादसे का मंजर आंखों से हट नहीं रहा है. घर के अंदर मौजूद महिलाएं, बच्चे, दूल्हा, दूल्हे के पिता और मां बहन सभी आग से झुलस रहे थे. मैं सोच रहा था किसको बचाया जाए. लेकिन उस दौरान हम लोगों ने हिम्मत रखते हुए कई लोगों को आग की चपेट से बाहर निकाला. ग्रामीणों ने भी बहुत मदद की. उन्होंने पानी डालकर आग पर काबू पाया. चश्मादीद दीप सिंह ने बताया कि तगत सिंह हमारे पड़ोसी हैं. कारपेंटर का काम करनेवाले तगत सिंह की शादी होनी थी. हादसे में परिवार के उजड़ गए हैं. अस्पताल में 21 झुलसे हुए पीड़ितों का इलाज चल रहा है.