LPG Gas Cylinder Price Hike News: तेल कंपनियों ने घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder Price) की कीमत में इजाफा कर बढ़ती महंगाई के बीच लोगों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, तेल कंपनियों ने बुधवार को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price) की कीमत में 50 रुपये और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 350 का भारी इजाफा करने का एलान किया. इसके साथ ही अब राजधानी जयपुर में एक घरेलू गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं को 1,106.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे.


जयपुर में 1,106.50 रुपये का हुआ एक सिलेंडर


दरअसल, तेल कंपनियों की ओर से बुधवार को गैस सिलेंडर की नई कीमत जारी की गई. इसके साथ ही घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है. गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की वृद्धि के बाद अब राजधानी जयपुर वासियों को एक सिलेंडर के लिए 1,106.50 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इससे पहले जयपुर में एक घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,056.50 रुपये थी. गौरतलब है कि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में यह इस वर्ष की पहली वृद्धि है. इससे पहले जून 2022 में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 55.50 रुपये का इजाफा किया गया था. वहीं, मई 2022 में 53 रुपये की वृद्धि की गई थी.


सियासत गरमाने के हैं आसार


गौरतलब है कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने इस वर्ष के बजट में उज्जवला गैस सिलेंडर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए एक सिलेंडर 500 रुपये में देने का एलान किया था. ऐसे में गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे के बाद राज्य की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी केंद्र की बीजेपी सरकार को गरीब विरोधी बताकर राजनीति शुरू कर सकती है. इसके साथ ही सड़कों पर भी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे का विरोध देखने को मिल सकता है. 


अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग कीमत


आपको बता दें कि स्थानीय टैक्स की वजह से घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत अलग-अलग राज्यों अलग होती हैं, क्योंकि गैस सिलेंडर पर सभी राज्य सरकारें भी वैट लगाती है, जिसकी दरें अलग-अलग राज्य में अलग-अलग है. 


इसलिए बढ़ाई गई कीमत


गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे को तर्कसंगत बताते हुए तेल कंपनियों ने कहा है कि  चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में एलपीजी सब्सिडी वित्त वर्ष 2017 में दी गई 12,133 करोड़ रुपये की तुलना में 7,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. लिहाजा, सब्सिडी का बोझ घटाने के लिए गैस की कीमत में इजाफा करना उनकी मजबूरी है. 


ये भी पढ़ें- Weather Update: पश्चिम राजस्थान में हुई बूंदाबादी ने दी गर्मी से राहत, ऐसा है मध्य प्रदेश के मौसम का हाल