एक्सप्लोरर
Advertisement
Gatte Ki Sabzi Recipe: बहुत फेमस है राजस्थानी गट्टे की सब्जी, यहां जानिए रेसिपी, ऐसे बनायेंगे तो बार-बार खायेंगे
राजस्थानी गट्टे की सब्जी दुनियाभर में मशहूर है,देश के कोने-कोने से लोग इस सब्जी को चखने के लिए राजस्थान आते है.आज हम आपको बताएँगे कि कैसे बनायें घर में आसान तरीके से स्वादिष्ट और लज़ीज गट्टे की सब्जी
राजस्थानी खाना स्वादिष्ट होने के साथ-साथ अपने पारंपरिक स्वाद को भी बरक़रार रखता है, ऐसी ही एक डिश जिसको सुनते ही सबके मुंह में पानी आ जाता है- वो है बेसन के गट्टे की सब्जी, जो की राजस्थान के मशहूर व्यंजनों में से एक है, आइये जानते है की कैसे बनती है बेसन के गट्टे की यह स्वादिष्ट सब्जी.
आवश्यक सामग्री :
गट्टे के लिए
- डेढ़ कप बेसन
- 1 चम्मच नमक
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 चम्मच कसूरी मेथी
- 1 चम्मच जीरा
- हींग स्वादानुसार
- 1 चम्मच अजवाइन
- 3 चम्मच दही या 2 चुटकी मीठा सोडा
- 2 छोटे चम्मच तेल
ग्रेवी के लिए
- 2 प्याज़ (टुकड़ों में कटा हुआ
- 8-10 लहसुन के टुकड़े
- 3 अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े
- 4 हरी मिर्च
- एक कटोरी दही या 3 टमाटर
- 1 चम्मच आमचूर पाउडर
- 1 चम्मच गरम मसाला
- 2 चम्मच धनिया पाउडर
- नमक स्वादानुसार
- 2 बड़े चम्मच तेल
बनाने की विधि
- सबसे पहले गट्टे बनाने के लिए बेसन में नमक, लाल मिर्च पाउडर, कसूरी मेथी, जीरा, हींग, अजवाइन, दही डालकर गूँथ लेंगे, याद रहे की आटा इस प्रकार गूंथना है कि वो मुलायम ही रहे, ज्यादा सख्त होने पर गट्टे का वो स्वाद नहीं आएगा जो हमें चाहिए. मुलायम बेसन का आटा गूँथ जाने के पश्चात बेलनाकार आकृति में लोई बना लेंगे.
- अब इन बेलनाकार लोइयों को एक बर्तन में 3-4 कप पानी डालकर 10-15 मिनट उबालना है और गट्टे उबालने के बाद उसे थोडा ठंडा होने रख देंगे जब गट्टे ठंडे हो जाए तो उन्हें छोटे-छोटे हिस्सों में काट लेंगे.
- इसके बाद प्याज़, अदरक, लहसुन और हरी मिर्च को मिक्सी में डालकर एक पेस्ट बना लेंगे.
- अब अलग से एक कटोरी दही में आमचूर पाउडर, गरम मसाला, धनिया पाउडर और स्वादानुसार नमक डालकर एक पेस्ट बना लेना है.
- एक कढ़ाई में तेल ड़ालकर उसमें जीरा, सुखी लाल मिर्च और कसूरी मेथी का तड़का लगाकर उसमें प्याज अदरक वाला पेस्ट ड़ालकर 5 मिनट तक भून लेंगे और तब तक भूनना है जब तक ऊपर तेल न आ जाए.
- अब इसमें गट्टे ड़ालकर उसे 3-4 मिनट के लिए पकाना है और बचे हुए पानी को भी इसमें एड कर लेना है. थोड़ा सा पकाने के बाद उसमें हरा धनिया ड़ाल देंगे.
तो यह थी आपकी स्वादिष्ट गट्टे कि सब्ज़ी की रेसिपी, जो अब पूरी तरह बनकर है तैयार .
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement