Investment in Rajasthan: राजस्थान की राजधानी जयपुर में 7 अक्टूबर 2022 को जब गौतम अडानी ग्रुप (Gautam Adani Group) ने अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार के साथ राजस्थान में करोड़ों रुपये इन्वेस्ट करने की घोषणा की तो कांग्रेस में ही हलचल बढ़ गई थी. लेकिन गौतम अडानी ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में पूरी बात बताई. उन्होंने बताया कि राजस्थान में 65 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा क्यों की है.
गौतम अडानी ने कहा कि अशोक गहलोत की पुरानी सरकार में भी हमने काम किया है. यह कोई नया नहीं है. अशोक गहलोत की सरकार की नीतियां बहुत क्लीयर हैं. सबकुछ बिडिंग के थ्रू हो रहा है, इसमें कोई परेशानी नहीं है.
'बयानबाजी अलग बात है, लेकिन काम अलग बात'
गौतम अडानी ने बताया कि अशोक गहलोत की अब की ही नहीं बल्कि इसके पहले वाली सरकार में भी अडानी ग्रुप ने राजस्थान में काम किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार ने पावर प्रोजेक्ट के लिए लैंड प्रोवाइड किया, माइनिंग के लिए एमडीओ से कॉन्ट्रैक्ट किया. ये सभी चीजें बिडिंग के तहत हुई हैं. कुछ भी मनमानी नहीं है. सरकार गंभीर है तो हमने भी उनके साथ काम शुरू किया. गौतम अडानी ने बताया कि बयानबाजी अलग बात है, लेकिन काम अलग चीज है.
गौतम अडानी ने की है ये घोषणा
अक्टूबर में जयपुर में हुए समिट के दौरान गौतम अडाणी ने राजस्थान में 65 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की थी. उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम और दो मेडिकल कॉलेज बनाने का भी एलान किया था. तभी से सवाल उठने लगे थे कि जब राहुल गांधी खुद गौतम अडानी के खिलाफ बोलते हैं, तो अडानी ग्रुप राजस्थान की गहलोत सरकार को काम क्यों दे रही है?
10,000 मेगावाट क्षमता का सोलर पार्क शुरू करने के लिए 50,000 करोड़ रुपये के निवेश की बात हुई है. वहीं, इस समय अडानी समूह जयपुर एयरपोर्ट का भी संचालन भी कर रहा है.
कांग्रेस अभी भी है हमलावर
राजस्थान में करोड़ों रुपये का इन्वेस्टमेंट करने वाले गौतम अडानी ने भले ही अपनी बात साफ़ कर दी हो, लेकिन कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता अभी भी अडानी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने कई बार 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राजस्थान में भी गौतम अडानी पर हमला बोला है. राजस्थान में कांग्रेस की रैलियों और सभाओं में अडानी पर हमला बोला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Udaipur Tourism: उदयपुर पर्यटन विभाग की नई पहल, अब धूमधाम से मनाईये यहां पार्टी, जानिए-कैसे