जयपुर:राजस्थान में भर्ती परीक्षा का एक पेपर रविवार को लीक हो गया.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ट्वीट में बताया कि शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा जो आज 9 से 11 बजे के बीच होने वाली थी, उसे ऐतिहातन निरस्त कर दिया गया है. जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो. बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी. गहलोत ने कहा कि सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
उन्होंने कहा, ''मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा. राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा. मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें.
कहां बस में साल्व करते हुए पकड़े गए हैं छात्र
दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का सामान्य ज्ञान का पेपर शनिवार सुबह होना था. इससे पहले ही यह पेपर कुछ स्टूडेंट्स के पास पहुंच गया. उदयपुर में पुलिस ने एक बस को पकड़ा. छात्र उसी बस में बैठकर पेपर सॉल्व कर रहे थे.इसके बाद अधिकारी छात्रों से मिल पेपर के सवाल और असली पेपर से मिलान कर रहे हैं. इसकी जानकारी राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के अधिकारियों को भेजी गई है. जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने एग्जाम शुरू होने से ठीक पहले पेपर ही कैंसिल कर दिया.अधिकारियों का कहना है कि दूसरी पारी में होने वाली परीक्षा यथावत होगी.केवल सुबह की पारी की परीक्षा स्थगित की गई है.
ये भी पढ़ें
Rajasthan News: सीएम गहलोत ने किसानों पर किया बड़ा दावा, कहा 22 लाख किसानों के ऋण किए गए माफ