Udaipur Crime News: उदयपुर में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही 22 साल की एक युवती को धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर नहीं मनाने पर टुकड़े-टुकड़े कर हत्या करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा शहर के अम्बामाता थाने में दर्ज हुआ है. पुलिस ने युवती की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस अब बयान ले रही है. आरोपी युवक का नाम मोहम्मद आसिफ भुट्टो है.युवती ने एफआईआर में आरोपी युवक के साथ इसके पिता औ भाई के खिलाफ भी आरोप लगाए हैं.


युवती ने क्या आरोप लगाए हैं
युवती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में कहा है कि मेरी मुलाकात मोहम्मद आसिफ भुट्टो से हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. मैं दोस्ती तोड़ना चाहती थी. मैंने दोस्ती तोड़ने को कहा तो उसने जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाया. उसने मेरे साथ मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम में उसके पापा और भाई भी शामिल थे. जब मैंने उसके पापा को हम दोनों के बीच की बातचीत के व्हाट्सएप दिखाएं तो उसके पिता ने भी कहा कि इसके साथ शादी कर ले नहीं तो यह जान से मार देगा. 


युवती का आरोप है कि आरोपी के पापा ने मेरे साथ बहुत जोर-जबरदस्ती की कोशिश की.मैं जहां भी जाती हूं वहां आता है और परेशान करता है. पहले भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. वह जेल गया और वापस जमानत पर बाहर आने के बाद मुझे परेशान करना शुरू कर दिया. 31 मई को उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी. युवती ने आरोप लगाया कि शादी नहीं करने और धर्म परिवर्तन नहीं करने पर मेरे शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर मेरी मां को भेज देने की धमकी दी है. सोशल मीडिया पर मेरे नंबर डाल दिए और कहा रहा है इस लड़की से कोर्ट मैरिज कर ली है. मेरे पास सारे सबूत हैं.


पुलिस का क्या कहना है


इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की रिपोर्ट के आधार में मोहम्मद आसिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आसिफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा ही है. जांच और बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें


Watch: जयपुर में जून का जोरदार स्वागत, सुबह हुई झमाझम बारिश, राजस्थान में बरसात ने मई में तोड़ा यह रिकॉर्ड