Rajasthan News: झालावाड़ में पकड़ी गई पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही लड़की, ये एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ
Jhalawar News: झालावाड़ के एडिशनल एसपी चीरंजी लाल मीणा के मुताबिक हिरासत में ली गई लड़की से पुलिस के अलावा, खुफिया ब्यूरो, एटीएस और सेना की खुफिया शाखा के लोग पूछछात कर रहे हैं.
![Rajasthan News: झालावाड़ में पकड़ी गई पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही लड़की, ये एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ Girl trying to go to Pakistan without valid Documents detained in Jhalawar Rajasthan Rajasthan News: झालावाड़ में पकड़ी गई पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही लड़की, ये एजेंसियां कर रही हैं पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/07/cd24853923339f1f4475da909fd4a76e1688709368113584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: राजस्थान के झालावाड़ में एक लड़की को हिरासत में लिया गया है. यह लड़की बिना किसी वैध कागजात के पाकिस्तान जाने की कोशिश कर रही थी. उससे पूछताछ की जा रही है. झालावाड़ के एडिशनल एसपी चीरंजी लाल मीणा ने बताया कि हिरासत में ली गई लड़की से पुलिस के अलावा, खुफिया ब्यूरो, एटीएस और सेना की खुफिया शाखा के लोग पूछछात कर रहे हैं.
राज्स्थान की अंजू पहुंची पाकिस्तान
इससे पहले राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी की अंजू नाम की एक महिला पाकिस्तान पहुंच गई थी. वहां उसने अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया था.निकाह के बाद वह खैबर पख्तूनख्वा के दीर बाला जिले में अपने नए पति के साथ रह रही है.अंजू पहले से ही शादी-शुदा है. उसके दो बच्चे हैं.उसकी बेटी करीब 15 साल और बेटा छह साल का है. अंजू वैध तरीके से 20 जुलाई को पाकिस्तान गई थी.
#WATCH | We received info from the airport that a girl wants to go to Pakistan but she is not having any documents. The girl has been taken into custody and further interrogation is underway. The local police, Intelligence Bureau, ATS and Military Intelligence are engaged in… pic.twitter.com/UgkcEzsGyH
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 28, 2023
अंजू और नसरुल्लाह की कहानी
बताया जा रहा है कि 34 साल की अंजू 2020 में खैबर पख्तूनख्वा निवासी 29 साल के नसरुल्लाह से फेसबुक पर मिली थी. इसके बाद दोनों ने फेसबुक पर चैटिंग शुरू की. इसके बाद दोनों वॉट्सएप पर भी बातें करने लगे. इसके बाद दोनों ने प्यार का इजहार किया. और अंजू ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया. उसने 2020 में ही अपना पासपोर्ट बनवा लिया था. उसने पाकिस्तान में शादी का कारण बता कर 21 जून को वीजा के लिए आवेदन किया था. नसरुल्लाह भी शादी-शुदा है.
ये भी पढें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)