Rajasthan News: पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने अशोक गहलोत को घेरा, कहा- 'विधानसभा जैसे पवित्र स्थान पर...'
Rajasthan: रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला है. मदन दिलावर ने अशोक गहलोत को झूठा करार देते हुए कहा कि स्मार्ट फोन देना है तो सभी महिलाओं को दें.
Kota News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते-आते जुबानी जंग तेज होती जा रही है. चुनावी रण में कभी लाल डायरी तो कभी सरकारी तंत्र का भ्रष्टाचार और कुर्सी बचाने के मामले चरम पर रहे हैं. इस बार सियासत मोबाइल को लेकर शुरू हुई है. कोटा के रामगंजमंडी विधायक (MLA) व पूर्व मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस के साथ अशोक गहलोत पर वादा खिलाफी के आरोप लगाए और झूठ बोलने की बात भी कही. सरकार शीघ्र ही महिलाओं को स्मार्ट फोन बांटने जा रही है, उनके खाते में सीधे पैसा पहुंचाकर चुनावी दांव खेला गया है. एक चरण चुनाव से पहले तो दूसरा चुनाव के बाद होगा. मोबाइल के माध्यम से वोटरों को अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया जा रहा है.
गहलोत ने पहले कहा था सभी को देंगे अब कह रहे हैं सभी को नहीं मिलेगा
रामगंजमंडी से बीजेपी (BJP) विधायक मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कांग्रेस सरकार पर सीधा हमला बोला है. दिलावर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान की विधानसभा में घोषणा पत्र के माध्यम से झूठ बोलते हैं. उन्होंने विधानसभा जैसे पवित्र स्थान पर घोषणा की थी कि सभी महिलाओं को स्मार्टफोन देंगे और अब क्या कह रहे हैं, सबको नहीं देंगे, जिनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं और आईटीआई कर रहे हैं उन्हीं को स्मार्ट फोन (smart Phone) देंगे.
पहले कहा 18 हजार का देंगे अब कह रहे हैं सवा 6 हजार का देंगे
दिलावर ने कहा कि गहलोत ने विधानसभा में झूठ बोला है. पहले कहा था 18 हजार कीमत का स्मार्टफोन देंगे. अब कह रहे है सवा छह हजार कीमत का देंगे. दिलावर ने कहा पहले लोगों को बेवकूफ क्यों बनाया. पहले झूठ क्यों बोला? वो भी राजस्थान की विधानसभा में. स्मार्टफोन देना है तो राजस्थान (rajasthan) की हर महिला को दीजिए, वो भी 18 हजार की कीमत वाला.
थोती घोषणाएं नहीं करें गहलोत प्रदेश की सभी महिलाओं को दें स्मार्ट फोन
मदन दिलावर ने कहा कि मुख्यमंत्री (CM) छोटी घोषणाएं नहीं करें. वह पूरे प्रदेश की महिलाओं को स्मार्ट फोन दें वह भी 18 हजार वाला. अब अचानक क्या हो गया, सांप सूंघ गया क्या. जहां सरकारी स्कूल नहीं है वहां बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते है. कई बार सरकारी स्कूल में एडमिशन नहीं मिलता तो प्राइवेट में जाते है. इसलिए प्रदेश की सभी महिलाओं को स्मार्ट फोन दीजिए,जैसी आप ने घोषणा की थी. यदि आपने सभी को मोबाइल नहीं दिया तो जनता आने वाले चुनाव (Election) में निपट लेगी. दिलावर ने कहा कि सभी को स्मार्ट फोन दीजिए.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: हिंदूवादी राजनीति का गढ़ रहा है कोटा संभाग, वसुंधरा को उपाध्यक्ष बनाने का यहां क्या होगा असर