Rajasthan Gold Silver Price: सोने के भाव गिरे चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट, जानिए- क्या हैं आज का ताजा रेट?
Rajasthan Gold Silver Price Today: जयपुर सराफा बाजार के मुताबिक आज सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा चांदी के दाम भी नीचे गिरते नजर आए.

Rajasthan Gold-Silver Price Today 24 June 2022: राजस्थान में सोने-चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. जयपुर सर्राफा कमेटी द्वारा जारी की गई कीमतों के मुताबिक आज गोल्ड 200 रुपये प्रति 10 ग्राम नीचे आया है. सोना का भाव हर वर्ग में गिरा है. वहीं चांदी की कीमतों में भी 650 रुपये की गिरावट देखी गई है. जानकारों का कहना है कि इंटरनेश्नल मार्केट में गोल्ड-सिल्वर समेत कई धातुओं में इन्वेस्टमेंट सपोर्ट की कमी के चलते सोने-चांदी के दाम दाम गिरे हैं.
राजस्थान में सोने और चांदी की इंडस्ट्रियल और कॉमर्शियल डिमांड में भी इजाफा होता नहीं दिख रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ज्यादातर इन्वेस्टर्स गोल्ड-सिल्वर समेत कई कीमती धातुओं में निवेश करने से बचते दिख रहे हैं. जयपुर के सराफा कारोबार में गोल्ड की घरेलू मांग सामान्य रही. इसके अलावा शादियों के सीजन को लेकर भी सोने-चांदी को लेकर कोई खास हलचल देखने को नहीं मिली.
ये है आज का सोने-चांदी के भाव
24 कैरेट गोल्ड 52,100 रुपये प्रति दस ग्राम, जेवराती सोना 49,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर
18 कैरेट गोल्ड 41,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा
14 कैरेट गोल्ड 33,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर
जयपुर के बाजारों में चांदी के भाव 61,650 रुपये प्रति किलो रहे
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

