Gold Silver Price Today: राजस्थान में आज सोना-चांदी खरीदना सस्ता हुआ या महंगा? जानिए- जयपुर में क्या है रेट
Rajasthan Gold Silver Price Today: जयपुर के सर्राफा मार्केट के अनुसार आज सोने के भाव में कमी देखी गई. साथ ही चांदी के भाव में भी आज 5 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.
Rajasthan Gold-Silver Price Today: महीने के शुरुआत के साथ ही राजस्थान (Rajasthan) में सोने (Gold) और चांदी (Silver) के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हफ्ते के तीसरे दिन राजस्थान में आज सोने के भाव में कमी देखी गई. जयपुर सर्राफा कमेटी मुताबिक आज सोने के भाव में 330 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई है, जिसके बाद 24 कैरेट सोने के दाम 53,930 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ गए हैं. इसके अलावा आज चांदी में 500 रुपये की गिरावट हुई है. वहीं शादियों के चलते सोने-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. यहां आज सभी जिलों में सोना-चांदी का भाव इतना है.
राजस्थान में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 5 हजार 339 रुपये
8 ग्राम सोने का भाव – 43 हजार 144 रुपये
10 ग्राम सोने का भाव – 53 हजार 930 रुपये
100 ग्राम सोने का भाव – 5 लाख 39 हजार 300 रुपये
राजस्थान में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव
1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 945 रुपये
8 ग्राम सोने का भाव – 39 हजार 560 रुपये
10 ग्राम सोने का भाव – 49 हजार 450 रुपये
100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 94 हजार 500 रुपये
राजस्थान में आज चांदी हुई सस्ती
वहीं चांदी की बात करें तो राजस्थान में सिल्वर के प्राइस में 500 रुपये की गिरावट हुई है. यानी कल के मुकाबले चांदी आज सस्ती है. आज एक किलोग्रम चांदी का भाव 66 हजार रुपये है. इसके अलावा कल चांदी 1,300 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1 किलो चांदी की कीमत 66 हजार 500 रुपये थी.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: गुटों के दबाव में पांच साल भी नहीं टिक पाए दोनों कांग्रेस प्रभारी, जानिए कौन पड़ा किसपर भारी?