Gold Smuggling Case: शख्स ने मलाशय में छुपा रखा था 791 ग्राम सोना, जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर ऐसे पकड़ाया
जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का अनोखा मामला उजागर हुआ है. अधिकारियों ने यात्री के मलाशय से 42 लाख से ज्यादा की कीमत का 791.00 ग्राम सोना बरामद किया है.
Gold Smuggling Case: सोने की बढ़ती कीमतें और बढ़ती मांग को देखते हुए एक बार फिर तस्कर सक्रिय (Smuggler) हो गए हैं. सोने के तस्करों का केंद्र अब जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) बनता जा रहा है. जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग (Custome Department) की लगातार कार्रवाई तस्करों के खिलाफ जारी है. अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के लिए तस्कर कई तरकीब का इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसा ही सोने की तस्करी के अनोखे मामले का जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पर्दाफाश हुआ है.
सोने की तस्करी का निकाला अनूठा तरीका
सोने की तस्करी के लिए यात्री ने प्राइवेट पार्ट मलाशय का इस्तेमाल किया. लेकिन अधिकारियों की पैनी निगाह से बच नहीं सका. जयपुर कस्टम अधिकारी बीबीअटल ने बताया कि जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक यात्री को रोका. यात्री आज सुबह 5:15 बजे शारजाह से एयर अरेबिया की फ्लाइट संख्या G9435 से आया था. संदिग्ध लगने पर सीमा शुल्क के अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की. लेकिन सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका.
यात्री के मलाशय से 791.00 ग्राम सोना जब्त
यात्री ने कुछ भी छिपाने से भी इनकर किया. इसलिए सीमा शुल्क के अधिकारियों ने तलाशी लेने का फैसला किया. यात्री की तलाशी के दौरान सफेद पॉलीथिन कैप्सूल में पीले दानों का पेस्ट शरीर के अंदर यानी मलाशय के अंदर छिपाया हुआ मिला. कस्टम विभाग के अधिकारी ने बताया कि यात्री की स्क्रीनिंग की गई तो उसमें यात्री के मलाशय से 791.00 ग्राम 99. 50 फीसद शुद्धता का सोना बरामद हुआ. सोना पेस्ट की शक्ल में कैप्सूल बनाकर मलाशय के अंदर छिपाया हुआ था. बरामद सोने के पेस्ट की कीमत 42,79,310 रुपए है. सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के के तहत सोने को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.