Rajasthan News: राजस्थान में दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर ड्राइवर की होशियारी से बड़ा हादसा टल गया. बूंदी के नोताडा क्षेत्र से गुजर रही मालगाड़ी का एक डिब्बा बेपटरी हो गया. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए मालगाड़ी को तुरंत रोक दिया. पटरी से डिब्बा नीचे उतरने की सूचना तुरंत कोटा-सवाई माधोपुर मंडल को दी गई. सूचना पाकर मौके पर रेलवे अधिकारी रवाना हुए. मालगाड़ी को सुचारू रूप से पटरी पर लाने तक अन्य ट्रेनों को डाउन लाइन से डायवर्ट कर निकाला गया. करीब 5 घंटे से ज्यादा समय तक मालगाड़ी के पहिए बेपटरी रहे. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने मालगाड़ी के डिब्बों को अलग कर वापस पटरी पर लौटाया और रेल यातायात शुरू हो सका.


राजस्थान में मालगाड़ी के ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टला


घाट का बराना स्टेशन मास्टर के अनुसार दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर दोपहर को एक मालगाड़ी सवाई माधोपुर की ओर से कोटा जा रही थी. लबान-घाट का बराना रेलवे स्टेशन के बीच पोल नंबर 102 के आसपास मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से नीचे उतर गया. करीब 100 डिब्बों के साथ मालगाड़ी तेज रफ्तार में स्टेशन से होते हुए घाट का बराना रेलवे स्टेशन की तरफ बढ़ रही थी. अचानक बीच से एक डिब्बे के दो पहिए नीचे उतर कर पत्थरों में फंस गए.


Kota News: कोटा में लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा गरबा, डांडिया की धुन पर झूमे विधायक संदीप शर्मा


क्रेन की सहायता से डिब्बे को सही करने का काम किया गया


एकदम झटके की आवाज आने पर आसपास के ग्रामीण भी रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़े. मालगाड़ी रुकी हुई थी और बीच में एक डिब्बा पटरी से नीचे उतरा हुआ था. स्टेशन मास्टर ने बताया कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने तुरंत सूचना पहुंचाई. कोटा-सवाई माधोपुर मंडल को अलर्ट किय गया और कोटा-सवाई माधोपुर की तरफ से ट्रेनों को डायवर्ट करवाकर डाउन लिंक की तरफ जारी रखा गया. ऐसे में कई ट्रेनें लेट भी हो गई. क्रेन की सहायता से डिब्बे को सही करने का काम किया गया. 


Bikaner News: राजस्थान के सीएम गहलोत ने पंजाब सरकार को लिखी चिट्ठी, हरिके बैराज से आने वाले पानी पर की ये मांग