(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan Politics: 'जहां-जहां राहुल गांधी के पैर पड़े...', बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने साधा निशाना
Bharat Jodo Nyay Yatra: बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा ''राहुल गांधी के बचकानी हरकतों से बीजेपी की राजस्थान में 25 सीटों पर जीत पुख्ता हुई.''
Bharat Jodo Nyay Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कुछ जिलों से होकर गुजरेगी. इस पर यहां कांग्रेस मजबूती से काम कर रही है. मगर, बीजेपी यहां पर राहुल गांधी पर हमला बोल रही है. जयपुर के सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है.
उन्होंने कहा ''राहुल गांधी अनर्गल बयान दे रहे हैं और देश में तुष्टीकरण, अराजकता, विद्वेष फैलाने का काम कर रहे हैं. उससे लगता है कि वो भारत जोड़ो यात्रा पर नहीं बल्कि भारत तोड़ो यात्रा पर निकले हैं. जहां-जहां राहुल गांधी के पैर पड़े तहां-तहां बंटाधार हुआ है.''
शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी की यह यात्रा बीजेपी के कांग्रेस मुक्त भारत के सपने को साकार करने में मददगार साबित हो रही है.
राहुल की यात्रा के बाद गई यहां से सरकार
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा '' विधानसभा चुनावों में भी राहुल गाधी एक यात्रा राजस्थान से निकाल चुके हैं. जिसका नतीजा यह हुआ कि राजस्थान से कांग्रेस सरकार की विदाई हो गई. अब राहुल के बचपने और बचकानी हरकतों से बीच 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से बीजेपी की राजस्थान में 25 सीटों लोकसभा सीटों पर जीत पुख्ता हो गई है. राहुल गांधी जिस तरह का मैसेज फेला रहे हैं. उनको लगता होगा कि वो अपने हिसाब से अच्छा ही बोल रहे होंगे, लेकिन हकीकत यह है कि उनके बचपने वाले बयान और बचकानी हरकतें देश के प्रतिकूल देश को तोड़ने का माहौल बनाने में भूमिका निभा रही है. ''
कांग्रेस में नहीं है एकजुटता
विधायक गोपल शर्मा ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस में एक जुटता नहीं है. यहां पर पार्टी में कई धड़े हैं. जिसका नतीजा यह है कि केन्द्र में जिस तरह कांग्रेस कमजोर हो रही है खुद उनकी मुखिया सोनिया गांधी के लिए लोकसभा चुनाव के लिए कोई सुरक्षित सीट नहीं बच पाई है. इसलिए उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजना पड़ा है. मणिपुर से मुबंई के लिए निकली कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज राजस्थान के धौलपुर जिले में पहुंचेगी, जहां फ्लैग एक्सचेंज सेरेमनी आयोजित की जाएगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP News: कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए कमलनाथ, कहा- '...जीत इतनी बड़ी होगी'