Gourav Vallabh Resigns: चुनावी मैदान में फेल रहे हैं कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले गौरव वल्लभ, यहां से मिली थी हार
Gourav Vallabh Resign: गौरव वल्लभ को कांग्रेस ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में उदयपुर से टिकट दिया था. हालांकि यहां उन्हें बीजेपी के ताराचंद जैन से हार का सामना करना पड़ा था.
Gourav Vallabh Resign From Congress: अपने तीखे तेवर और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाने वाले गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि कांग्रेस दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है. गौरव वल्लभ को पिछले साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उदयपुर से चुनावी मैदान में उतारा था, जहां से वह हार गए थे. इससे पहले कांग्रेस ने उन्हें जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा का टिकट भी दिया था.
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे पत्र में कहा, "कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता. इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं."
कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है,उसमें मैं ख़ुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा.मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता.इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहाहूं pic.twitter.com/Xp9nFO80I6
— Prof. Gourav Vallabh (@GouravVallabh) April 4, 2024
बता दें कि पिछले साल 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने गौरव वल्लभ को राजस्थान की उदयपुर सीट से टिकट दिया था. हालांकि उदयपुर से गौरव वल्लभ बीजेपी के ताराचंद जैन से बुरी तरह हार गए थे. जैन ने गौरव वल्लभ को 32 हजार वोटों से शिकस्त दी थी.
इससे पहले 2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गौरव वल्लभ को झारखंड की जमशेदपुर पूर्वी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रघुवर दास के मुकाबले चुनावी मैदान में उतारा था.
ये भी पढ़ें