Gourav Vallabh Udaipur Visit: राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव सत्तारुढ़ कांग्रेस पार्टी की करारी हुई. कांग्रेस ने उदयपुर शहर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ को चुनावी रण में उतारा था. हालांकि इस चुनाव में गौरव वल्लभ को उदयपुर की शहर विधानसभा सीट रिकॉर्ड वोटों के अंतर से हार का सामना कर पड़ा. चुनाव हारने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ चुनाव के 25 दिन बाद उदयपुर लौटे. 


गौरव वल्लभ ने उदयपुर से विश्वास यात्रा शुरू करने को कहा. इस मौके पर उन्होंने केंद्र और राज्य दोनों की राजनीति के बारे ने चर्चा की. गौरव वल्लभ ने कांग्रेस आलाकमान का अयोध्या प्लान, अपनी हार का कारण, पार्टी के कार्यकर्ता बर्ताव और राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बारे में चर्चा की.


चुनाव में हार के बाद उदयपुर लौटे गौरव वल्लभ
विधानसभा चुनाव में उदयपुर शहर सीट से मिली हार पर चर्चा करते कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि "चुनाव में हार के बाद मुझे भी दुख हुआ था. इसके बाद फिर 10 से 15 दिन तक विपासना शिविर में चला गया था." उन्होंने बताया कि "इस दौरान उनके पास फोन नहीं था. ऐसा इसलिए कि थोड़ा मुझे अपने आप को थोड़ा रिजुविनेट करना था."


आगे क्या प्लानिंग है?
उदयपुर लौटने और आगे की प्लानिंग बार में सवाल करने पर गौरव वल्लभ ने कहा कि "वह अब उदयपुर में विश्वास यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. इस दौरान वह प्रत्येक वार्ड में जाएंगे. शहर के हर वार्ड में जाएंगे." उन्होंने कहा कि "वह इस यात्रा में उस समय उसी वार्ड के व्यक्ति इसमें मौजूद रहेंगे, मौके पर मौजूद लोगों से उनकी छोटी छोटी समस्याओं को पूछेंगे, जानेंगे और समस्या के निदान के लिए आगे काम करेंगे. जैसे 450 रुपये में सिलेंडर देने की घोषणा हुई तो वह उनके घर तक पहुंच रहा या नहीं, जमीन के पट्टे सहित अन्य समस्याओं पर बातचीत करेंगे."


गौरव वल्लभ के चुनाव में हार की क्या रही वजह?
विधानसभा चुनाव में हार की वजह पर चर्चा करते हुए गौरव वल्लभ ने कहा कि "चु्नाव में हार के दो तीन कारण जो मुझे स्वंय लगे हैं." उन्होंने कहा कि "विधानसभा चुनाव के दौरा जबरदस्त ध्रुवीकरण देखा वह मैंने सोचा नहीं था. इस बात को स्वीकार करता हूं. सिर्फ उदयपुर ही नहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी देखा. दूसरा यह कि हमारे कार्यकर्ताओं में से किसी ने बेहद अच्छा, किसी ने अच्छा तो किसी ने नेगेटिव काम किया. इसमें सारे कार्यकर्ताओं के नाम दिल्ली हाईकमान, जयपुर लीडरशिप को भेज दिया है."


न्याय यात्रा और राम मंदिर पर क्या बोले गौरव वल्लभ?
राम मंदिर के सवाल पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि "भगवान श्री राम क्या हैं, आंखे बंद करते हैं तो राम आते हैं, जिनमें मर्यादा और न्याय की मूर्ति दिखती है. राम न्याय है, राम मर्यादा है. राम यह बताते हैं कि किस तरह व्यक्ति को मर्यादा का आचरण रखना चाहिए, किस तरह न्याय की व्यवस्था होनी चाहिए. किस तरह राम राज्य होना चाहिए. हम न्याय की बात करते हैं तो प्रभु श्री राम की बात करते हैं." उन्होंने कहा कि "कांग्रेस पार्टी भगवान श्री राम का अर्थ मर्यादा और न्याय के रूप ने मानती है. इसलिए भारत न्याय यात्रा, न्याय है बेरोजगारों को रोजगार दिलाने का न्याय, आर्थिक असमानता को दूर करने का न्याय है."


कांग्रेस पार्टी की राम मंदिर पर क्या कहा?
गौरव वल्लभ ने कहा कि वह खुद अयोध्या जाएंगे. उन्होंने कहा कि "मेरा भगवान श्री राम में विश्वास है. मैं पार्टी का प्रवक्ता हूं और मेरे जैसे करोड़ों कार्यकर्ता वहां खुद जाएंगे. इसमें दिक्कत क्या है?" गौरव वल्लभ ने कहा कि "अयोध्या मंदिर के पट किसने खुलवाए? पूरा देश जानता है. हम शुरू से कह रहे थे कि सर्वोच्च न्यायालय का जो भी आदेश होगा, उसकी पूरी अनुपालना करेंगे. न्यायालय ने आदेश दिया, प्रभु श्री राम का मंदिर बन रहा है. हम तो खुद जाएंगे, जय श्री राम, जय सिया राम."


ये भी पढ़ें:


Rajasthan News: निजी बस ट्रेवल्स यात्रियों के लिए कितनी हैं सुरक्षित? रियलिटी चेक में चौंकाने वाले खुलासे