Govardhan Mela Latest News: राजस्थान में 20 से 21 जुलाई को गुरु पुर्णिमा के मौके पर गोवर्धन मेले के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार गोवर्धन मेले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल हो सकते हैं. गोवर्धन परिक्रमा मार्ग का कुछ हिस्सा राजस्थान के डीग जिले में पड़ता है.


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जरिये हर साल गुरु पूर्णिमा मेले में भंडारे का आयोजन किया जाता है. इस बार भी मुख्यमंत्री के आने पर गोवर्धन मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने अढ़कसरियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. 


'ब्रज के लोग सीएम का करेंगे आभार'
गृह राज्य मंत्री ने प्रदेश की सीमा में पड़ने वाले सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग के डेढ़ किमी क्षेत्र का निरीक्षण किया. राज्य मंत्री बेढ़म ने बताया है कि मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान क्षेत्र के लोग बजट में ब्रज क्षेत्र के लिए की गई घोषणाओं को लेकर मुख्यमंत्री का आभार और उनका अभिनंदन करेंगे. 


यहां पर 2 हजार बीघा कृषि भूमि ऐसी है जो 25 साल से जलभराव का दंश झेल रही है. इस बार भजनलाल सरकार ने बजट में इन प्रभावित ग्रामीणों के लिए 6 करोड़ 50 लाख की लिफ्ट परियोजना स्वीकृत की है. इससे सामई, खेड़ा ब्राह्मण, पूंछरी, बरौली सहित आधा दर्जन गांव के हजारों किसानों को सीधा लाभ पहुंचा है. 


'गिरिराज जी के भक्त हैं सीएम शर्मा'
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने बताया कि सरकार ने ब्रज विकास बोर्ड बनाकर ब्रज की संस्कृति को सरंक्षित करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। गृह राज्य मंत्री ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा गिरिराज जी के अनन्य भक्त हैं, गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हर साल वो यहां आते रहे हैं. इस बार भी आ रहे हैं.


गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने कहा कि परिक्रमा मार्ग में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रदेश की सीमा में बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलें, इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि श्रद्धालु अच्छे विचार लेकर जाएं, किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं. अधिकारी टीम भावना से कार्य करें।


श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम 
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने प्रदेश की सीमा में स्थित पूंछरी का लौठा क्षेत्र में सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग का अधिकारियों के साथ पैदल निरीक्षण किया. उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए परिक्रमा मार्ग में विकसित की जा रही सुविधाओं, साफ-सफाई का जायजा लिया. 


इस मौके पर राज्य मंत्री बेढ़म ने कहा कि मुड़िया पूर्णिमा के मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु परिक्रमा लगाने आते हैं, ऐसे में राजस्थान की सीमा में स्थित सभी मंदिरों, परिक्रमा पड़ाव के सभी स्थानों और परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई करते हुए नियमित निरीक्षण करना भी सुनिश्चित करें. 


राज्य मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर भव्य स्वागत द्वार बनाकर पैदल यात्रियों के लिए बैठक व्यवस्था की जाए, इसके अलावा छाया-पानी के इंतजाम भी किए जाएं जिससे श्रद्धालु आराम कर सकें. उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग के दोनों ओर लगने वाले प्याऊ और भण्डारा स्थलों पर नियमित रूप से साफ-सफाई के इंतजाम किए जाएं, जिससे गंदगी नहीं फैल सके. 


24 घंटे मिलेंगी चिकित्सा सुविधा 
श्रद्धालुओं को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर मंत्री बेढ़म ने चिकित्सा विभाग को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पूंछरी का लौठा में अतिरिक्त स्टाफ तैनात करने के लिए निर्देश दिए. मेले के दौरान 24 घंटे सेवाएं सुचारु रखने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग पर दंडवत और पैदल परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रखें.


ये भी पढ़ें: 'जिन लोगों के 3 से अधिक बच्चे हैं, उन्हें...', जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर राजस्थान के मंत्री का बड़ा बयान