उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. इन राज्यों के विभिन्न सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. अगर आप भी इन राज्यों में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इन पदों के बारे में जानकारी हासिल करके लाभ उठा सकते हैं. आइए जानते हैं कि उत्तराखंड, दिल्ली पंजाब और राजस्थान के किन विभागों में कौन सी भर्तियां निकली हैं और उनके लिए आवेदन किस प्रकार किया जा सकता है.
यूकेपीएससी में 776 पदों पर निकली भर्ती –
उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने जूनियर इंजीनियर के 776 पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर नियुक्ति के लिए उत्तराखंड कंबाइंड स्टेट जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2021 का आयोजन किया जाना है. जो कैंडिडेट इस परीक्षा को पास कर लेंगे उनका चयन ही अंतिम माना जाएगा.
इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2021 है. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें - UKPSC Recruitment 2021: यूकेपीएससी में JE के 776 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
दिल्ली डीटीसी रिक्रूटमेंट 2021 – दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने ड्राइवर के पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास होना जरूरी है. यही नहीं डीटीसी ड्राइवर पद के लिए अधिकतम 50 वर्ष की आयु तक के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं.
दिल्ली डीटीसी के ड्राइवर पदों पर आवेदन आरंभ हो चुके हैं. इसलिए अगर आप भी योग्य और इच्छुक हों तो समय रहते अप्लाई कर दें. इसके लिए केवल ऑनलाइन एप्लीकेशन भरा जा सकता है. दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – dtc.nic.in विस्तार से जानने के लिए पढ़ें –
एनएचएम पंजाब रिक्रूटमेंट 2021 – नेशनल हेल्थ मिशन, पंजाब ने मेडिकल ऑफिसर के 190 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य व इच्छुक हों वे एनएचएम पंजाब की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एनएचएम पंजाब की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – nhm.punjab.gov.in विस्तार से देखें यहां –
आरपीएससी रिक्रूटमेंट 2021 –
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर के 218 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों वे इनके संबंध में विस्तार से जानकारी हासिल करने और अप्लाई करने के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं जिसका पता है – rpsc.rajasthan.gov.in विस्तार से जानने के लिए पढ़ें –
यह भी पढ़ें: