Rajasthan News: भारत सरकार (Government of India) ने तम्बाकू नियंत्रण (Tobacco Control) के लिए राजस्थान मॉडल (Rajasthan Model) को अपनाने की सलाह राज्यों को दी है. तम्बाकू नियंत्रण के लिए 100 दिवसीय विशेष अभियान फरवरी 2022 में शुरू किया गया था. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा (Parsadi Lal Meena) ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशन में शुरू हुए अभियान का समापन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2022 (World No Tobacco Day 2022) पर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के लिए लोगों की सेहत सबसे प्राथमिकता में है और प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि भारत सरकार ने राजस्थान के तम्बाकू नियंत्रण मॉडल को सराहा है.
तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में राजस्थान मॉडल की सराहना
शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. पृथ्वी ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने दिनांक 18 मई 2022 को पत्र जारी किया है. पत्र में सभी राज्यों एवं केन्द्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को अपने राज्य में तम्बाकू नियंत्रण के लिए कोटपा अधिनियम 2003 (COTPA 2003) के तहत राजस्थान की तरह विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त निदेशक और नोडल अधिकारी डॉ एसएन धौलपुरिया ने बताया कि प्रदेश में तम्बाकू का उपभोग लगभग 8 प्रतिशत कम हुआ है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 (National Family Health Survey-5) के अनुसार किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग (15 साल से ज्यादा) करने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत 42 है.
100 दिवसीय विशेष अभियान चलाकर जागरुकता
एनएफएसएच-4 में आंकड़ा 46.9 प्रतिशत था. उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और चिकित्सा विभाग (Health Department) की तरफ से बिड़ला ऑडिटोरियम में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में तम्बाकू नियंत्रण के लिए चलाये जा रहे 100 दिवसीय विशेष अभियान के दौरान गांव से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. गांव के स्कूलों में वाद-विवाद, पेंटिग और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी हैं. विजेताओं के बीच ब्लॉक एवं जिला लेवल पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं और जिला स्तर के विजेताओं के बीच 21 मई को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
उन्होंने बताया कि राज्य स्तर के विजेताओं को 31 मई को आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चिकित्सा मंत्री के निर्देश पर 1 मई को पूरे राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू उत्पादों का बेचान या प्रयोग करनेवालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया था. अभियान के दौरान 9 लाख 83 हजार लोगों का चालान किया गया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों में तम्बाकू निषेध के बोर्ड लगाये गये हैं और समितियों का गठन किया गया है. समितियां लोगों को तम्बाकू निषेध के लिए प्रेरित कर रही हैं और कोटपा अधिनियम-2003 का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रही हैं.
शिक्षा विभाग सभी शिक्षा संस्थानों को तम्बाकू मुक्त करने का प्रयास कर रहा है. महिला एवं बाल विकास विभाग भी आंगनबाडियों को तम्बाकू मुक्त करने में जुटा हुआ है. राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर ने बताया कि चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा था. पत्र के जरिए क्षेत्र में तम्बाकू निषेध के लिए चलाये जा रहे जागरुकता कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों को तम्बाकू का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई थी. उन्होंने बताया कि तम्बाकू नियंत्रण के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने राजस्थान के चिकित्सा विभाग का चयन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस अवार्ड-2019 के लिए किया था.