Rajasthan CM Name: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मनोनीत सीएम भजनलाल शर्मा को सरकार बनाने का न्योता दिया है. भजन लाल शर्मा ने 115 विधायकों की सूची राज्यपाल को दी है. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी के 115 विधायक जीत कर आए हैं. भजनलाल शर्मा के साथ पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी थीं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की यहां हुई बैठक में शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रस्ताव रखा जिसे विधायक दल ने स्वीकार कर लिया.  राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि विधायक दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा उपमुख्यमंत्री होंगे. वहीं वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष होंगे. राज्य में विधानसभा की 200 में 199 सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी को 115 सीटों पर जीत मिली.


बीजेपी ने फिर से चौंका दिया


गौरतलब है कि जब बीजेपी ने छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में सीएम के नाम का एलान किया, राजस्थान में चर्चा तेज हो गई. दोनों राज्यों में बीजेपी ने एकदम से उस चेहरे को आगे कर दिया जो कहीं भी रेस में नहीं था. नजर सबकी राजस्थान पर टिकी थी. वसुंधरा राजे ने एक साल के लिए सीएम बनने की इच्छा जताई थी. उनके कद को देखते हुए कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे थे लेकिन आखिर में सब कुछ क्लियर हो गया. भजनलाल शर्मा विधायक दल की बैठक में पीछे की कतार में बैठे हुए थे. वसुंधरा राजे जिनके हाथ में एक पर्ची थी उसमें भजनलाल शर्मा की किस्मत का फैसला लिखा हुआ था. वसुंधरा राजे ने ही भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा और इस नाम ने सबको चौंका दिया.


भजनलाल शर्मा ब्राह्मण समाज से आते हैं. संध और बीजेपी दोनों की पसंद बताए जाते हैं. वो पहली बार सांगानेर से विधायक बने और सीएम की कुर्सी तक पहुंच गए. एक खास बात और है कि भजनलाल शर्मा को वसुंधरा राजे के करीबी का टिकट काटकर बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया था.


Vasudev Devnani Profile: कौन हैं वासुदेव देवनानी, जो बनेंगे राजस्थान विधानसभा के स्पीकर