Governor Kalraj Mishra In Bharatpur: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र आज रविवार को भरतपुर के रूपवास पहुंचे. जहां उन्होंने खानुआ में सेकेंडरी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के भवन लोकार्पण के कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र प्रसाद खेतान ने की तथा कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर भरतराम कुम्हार, समाजसेवी एवं एआईए की अध्यक्ष डॉ. उर्मिलेश आर्य, डॉ. यशपाल आर्य, महेन्द्र सिंह मग्गो एवं शिव प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर से सड़क मार्ग से भरतपुर होते हुए सीधे खनुआं पहुंचे. खनुआं के सेकेंडरी आदर्श विद्या मंदिर के नवनिर्मित भवन का आज लोकार्पण का कार्यक्रम था. सबसे पहले राज्यपाल मिश्र को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जिसके बाद राज्यपाल ने स्कूल का लोकार्पण किया. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.
क्या कहा राज्यपाल ने
राज्यपाल कलराज मिश्र ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा जितनी जरूरी है उतना ही संस्कारों के निर्माण पर भी ध्यान देना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोई राष्ट्र अपनी संस्कृति और जीवन मूल्यों को बचाए रखने के साथ नई पीढ़ी को इनके लिए तैयार करने का कार्य करता है तभी उसकी सार्थकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य की ज्ञान संपदा में वृद्धि के साथ सभी जीवों के प्रति सम्मान का भाव जागृत करना है.
उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी, जिससे वह भविष्य में आगे बढ़कर अपने देश का नाम रोशन कर सके. उन्होंने कहा कि सूक्ष्म निरीक्षण, अनुभव विस्तार और निरंतर अध्ययन किसी भी विद्यार्थी को सफलता के शीर्ष पर पहुंचा सकता है. इस दिशा में विद्या भारतीय संस्थान ने जो कार्य देश-विदेश में किया है वह अनुकरणीय है.
उन्होंने कहा कि हमें आज इस तरह की ही शिक्षा पद्धति की अधिक आवश्यकता है जो व्यक्ति को शिक्षित बनाने के साथ दीक्षित भी करे. राज्यपाल कलराज मिश्र कार्यक्रम में करीब डेढ़ घंटे तक रुके इसके बाद वह खनुआं से कुम्हेर के लिए रवाना हो गए. कुम्हेर में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय में एक कार्यशाला का उद्घाटन किया गया.
जिले के आला अधिकारी रहे मौजूद
खानुआ कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर लोक बंधु, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्वेता यादव, जिला रसद अधिकारी भारती भारद्वाज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह, राजस्व अपील अधिकारी अखिलेश पिप्पल सहित जिला स्तरीय अधिकारी, विद्या भारती संस्थान, आदर्श विद्या मंदिर संस्थान के प्राचार्य, विद्यालय के शिक्षक एवं कार्मिक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: डीग में 26 उंगलियों वाली बच्ची ने लिया जन्म, देवी का अवतार मान परिजन मना रहे खुशियां, चारों ओर चर्चा