Watch: 'राहुल गांधी के समर्थन में आंदोलन न करने वालों की कांग्रेस को जरूरत नहीं', नेताओं को गोविंद डोटासरा की खरी-खरी
Rajasthan Politics: राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया है. सत्याग्रह के जरिए कांग्रेस राहुल गांधी को समर्थन दे रही है. डोटासरा ने आंदोलन से गायब रहनेवाले नेताओं को अल्टीमेटम दिया है.
Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में डोटासरा कांग्रेसियों को खरी-खरी सुना रहे हैं. बताया जाता है कि वीडियो 23 मार्च, 2023 का है. राहुल गांधी की सांसदी जाने के बाद कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन चलाया है.
सत्याग्रह के जरिए कांग्रेस राहुल गांधी को समर्थन दे रही है. डोटासरा ने कहा कि बतौर राजस्थान अध्यक्ष कांग्रेस आलाकमान के सारे फैसले मजबूती से लागू कराए जा रहे हैं. आंदोलन में शामिल नहीं होनेवाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के समर्थन में आंदोलन करने के बजाए एसी कमरों में बैठकर देखनेवालों को चेतावनी देता हूं कि 6-8 महीने में कांग्रेसी नहीं रहेंगे.
राहुल गांधी के समर्थन में आगे नहीं आने पर जताई नाराजगी
धरना-प्रदर्शन और आंदोलन में सबको मेहनत करनी होगी. अगर हम आंदोलन या प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो हमारे ऊपर लानत है. हमारा वजूद कांग्रेस से होने के बावजूद हम राहुल गांधी के समर्थन में सड़कों पर नहीं निकल रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि मेहनत करनेवाला, कांग्रेस के लिए कंधा-कंधा से मिलाकर चलनेवाला विधानसभा चुनाव में हमारा चेहरा होगा. वायरल वीडियो में डोटासरा को कहते सुना जा सकता है कि राहुल गांधी और कांग्रेस की लड़ाई लड़नेवाले को आने वाले चुनाव में टिकट मिलेगा.
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष @GovindDotasra ने खरी-खरी सुना दी। @INCRajasthan pic.twitter.com/jY7ivrLr2U
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 28, 2023
सोशल मीडिया पर गोविंद सिंह डोटासरा का वीडियो वायरल
उन्होंने आगे कहा कि प्रताप सिंह खाचरियावास हों या कोई और, उन्हें गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि उनसे कांग्रेस है. हम सभी कांग्रेस से हैं. डोटासरा ने खुलकर खरी-खरी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सुनाया है. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के समर्थन में खुलकर नहीं उतरने वाले नेताओं कड़ी फटकार लगाई.