Govind Singh Dotasara on Kirodi Lal Meena: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा को लेकर ऐसा बड़ा दावा किया है, जिसकी वजह से राजनीतिक पारा चढ़ चुका है. राजस्थान विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस चीफ ने दावा किया है कि भजनलाल सरकार में पूर्व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा उनके साढ़ू साहब हैं और दोनों यही चाहते हैं कि भजनलाल सरकार बदली जाए. 


गोविंद सिंह डोटासरा ने बीते रविवार (15 सितंबर) को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "किरोड़ी लाल मीणा साहब कल से गोविंद सिंह डोटासरा का साढ़ू हो गया है. साढ़ू इसलिए क्योंकि गोलमा देवी (किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी) और सुनीता डोटासरा (गोविंद सिंह डोटासरा की पत्नी) ने एक दूसरे को बहन बना लिया है." इसके बाद पीसीसी चीफ ने कहा, "मैं किरोड़ी लाल मीणा का साढ़ू इसलिए बन गया हूं क्योंकि वह भी चाहते हैं कि 'पर्ची सरकार' की पर्ची पलटनी चाहिए."


भजनलाल सरकार पर बीजेपी का बड़ा हमला
वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा की तरह वह भी यही चाहते हैं कि जो किसान का काम नहीं कर सकते, दलित-पिछड़ों के खिलाफ हो रहे अपराध नहीं रोक सकते, नौजवानों को नौकरी नहीं दे सकते, उनकी सरकार बदलनी चाहिए. इस समानता की वजह से ही दोनों साढ़ू हो गए हैं. 


गोविंद सिंह डोटासरा लगातार भजनलाल सरकार को 'पर्ची सरकार' करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि भजनलाल सरकार के पास अपनी कोई पावर नहीं है. राज्य सरकार पूरी तरह से दिल्ली नेतृत्व के नियंत्रण में है. 


गोविंद सिंह डोटासरा ने ये बयान ऐसे समय में दिया है जब पूर्व कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा गृह राज्य मंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंचें. इस दौरान उन्होंने तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार में हुए घोटालों की एक फाइल उन्हें सौंपी और तत्काल कार्रवाई शुरू करवाने के लिए आग्रह किया.


यह भी पढ़ें: राजस्थान: 'जनता ने सरकार बनाई थी, लेकिन सर्कस बन गया', गोविंद डोटासरा का BJP पर बड़ा हमला