Rajasthan Politics News: जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) कार्यालय के सामने राजस्थान कांग्रेस ने शुक्रवार (22 अगस्त) को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला है. डोटासरा ने कहा कि आज राजस्थान में बीजेपी का कोई भी विधायक, चुना हुआ प्रतिनिधि, मंत्री दावे से नहीं कह सकता कि काम करवा सकता हूं.


गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "बीजेपी में पार्टी के लोगों की कदर नहीं, जनता की कदर नहीं है. उनके मुद्दों के लिए उनके पास समय नहीं है. उनकी समस्याओं को सुनने के लिए उनके पास समय नहीं है. यह कुछ करने वाले नहीं हैं. ये लोग ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगे. मैं समझता हूं कि वसुंधरा राजे चुपचाप तो नहीं बैठी होंगी. कुछ न कुछ तो कर रही होंगी. इसलिए खेला शुरू होने वाला है."


गोविंद सिंह डोटासरा का सीएम पर निशाना
डोटासरा ने आगे कहा, "इसलिए कहता हूं मुख्यमंत्री जी संभल जाओ मुरलीवाला तो ठीक है, यहां तक ले लाया मानते हैं, लेकिन अब काम करना पड़ेगा सब काम मुरलीवाला नहीं करेगा. नहीं तो आपकी गद्दी पर कोई दूसरा आकर बैठेगा." 


उन्होंने कहा, "राजस्थान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. इनसे काम के बारे में पूछते हैं तो कहते हैं कि कांग्रेस सरकार के समय के घोटाले की जांच कर रहे हैं. मना किसने किया है, जांच करें और दोषियों को जेल में डालिए. भाषण देने से काम नहीं चलेगा. आपके किए गए वादों पर विश्वास करके राजस्थान की जनता ने आशा और उम्मीद के साथ पांच साल के लिए सरकार में बैठाया है, काम करना पड़ेगा."


कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, "राजस्थान में भी खेल शुरू हो चुका है. टेंडरों की शर्तें मनमर्जी से बदली जा रही हैं. यह सब फाइलें हमारे पास आना शुरू हो गई हैं. अब कांग्रेस पार्टी और उनके कार्यकर्ताओं का समय शुरू हुआ है. हम विधानसभा में एक-एक भ्रष्टाचार को उजागर करेंगे."



ये भी पढ़ें: 'अब नहीं चलने वाली है भ्रष्टाचार और...' , CM भजनलाल शर्मा का कांग्रेस पर हमला