(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'भजनलाल शर्मा और ओम बिरला भी नहीं बचा सकेंगे', कोटा IG को गोविंद सिंह डोटासरा ने क्यों दी चेतावनी?
Govind Singh Dotasra News: गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कोटा प्रशासन ने पूरी तरह से चुनाव में बीजेपी का साथ दिया. आईजी ने चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया, उन्हें गिरफ्तार किया.
Govind Singh Dotasara on Kota IG: राजस्थान के कोटा (Kota) में कांग्रेस (Cogress) के प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) पर जमकर हमला बोला है. डोटासरा ने कोटा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करके हुए कहा कि जिस तरह से लगातार कोटा के आईजी ने चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया. साथ ही उन्हें गिरफ्तार किया और अब भी बार-बार परेशान किया जा रहा है यह ठीक नहीं है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि "प्रशासन ने पूरी तरह से चुनाव में बीजेपी का साथ दिया. ऐसे में कोटा के आईजी रवि दत्त गौड़ को भजनलाल शर्मा और ओम बिरला भी नहीं बचा पाएंगे. आईजी साहब आप अपनी आदतों से बाज आ जाओ वर्ना तुम्हारी नौकरी में झौल पड़ जाएगा. अगर आप कांग्रेस कार्यकर्ता के पीछे पड़ गए तो नौकरी करना मुश्किल हो जाएगा."
आईजी को कानून के मुताबिक काम करना चाहिए- डोटासरा
डोटासरा ने आगे कहा कि "आईजी को कानून के मुताबिक काम करना चाहिए. सीबीआई, ईडी वीडी कुछ नहीं लगती है. गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस का कार्यकर्ता तुम्हारे जुल्म सहन करने के लिए नहीं बने हैं. आपको जो कुछ भी करना है कर लो, लेकिन उससे हमारा नुकसान नहीं होगा. अगर जुल्म बंद नहीं हुआ तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा."
उन्होंने कहा कि "कोटा में प्रहलाद गुंजल ने मजबूती के साथ चुनाव लड़ा. सब कहने लगे थे कि बिरला चुनाव हार रहे हैं और प्रहलाद गुंजल जीत रहे हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को उठा-उठा कर बंद किया. जर्बदस्ती उन पर मुकदमे लगाए गए, चुनाव के ठीक दो दिन पहले जिस प्रकार लोकतंत्र का गला घोट गया उसी से ओम बिरला दिल्ली जा पाए."