Cricket in Kota: क्रिकेट (cricket) प्रेमियों के लिए कोटा में राजस्थान की सबसे बड़ी रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन-7 का आगाज हो चुका है. इस प्रतियोगिता में जहां फिल्मी हस्तियां अपने जलवे बिखेरेंगी, वहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी भी युवाओं का जोश बढाएंगे. आयोजक अनस पठान ने बताया कि मैचों के दौरान सोमी खान, अदनान शेख, सोहेल डी, भावी और शेफाली बग्गा, अभिनेता जीतू वर्मा जोजो ने स्टेडियम पहुंचकर दर्शकों एवं खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया. कई युवाओं ने इनके साथ सेल्फी ली तो किसी ने हाथ मिलाया.


महाराष्ट्र से मंगाई गई फ्लड लाइट
आरसीए के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और आरसीएल चेयरमैन अमीन पठान ने बताया कि इस प्रतियोगिता को कराए जाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. सुविधाओं के अभाव में हमे कई उपकरण बाहर से मंगाने होते हैं, फ्लड लाइट को हमने महाराष्ट्र से मंगाया है. उन्होंने कहा कि कोटा के जेके पवेलियन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नयापुरा पर खेली जा रही रजवाड़ा क्रिकेट लीग आरसीएल सीजन 7 उत्साह से भरपूर रहेगा. इसमें रात तक मैचों का आनंद लिया जा सकेगा.


लोक संस्कृति की छलक देखने को मिली 
आरसीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान राजस्थानी लोक संस्कृति की झलक भी देखने को मिली. इसमें बारां की सहरियाओं की कला को प्रस्तुत किया गया. इसमें कई स्वांग के माध्यम से दर्शकों को गुदगुदाया गया. देर रात तक चले मैच का लोगों ने जमकर मजा लिया.प्रतिदिन यहां फिल्मी कलाकार आएंगे तो क्रिकेट के बडे नाम भी यहां उत्साहवर्धन करेंगे.


जयपुर पिंक सिटी ने कोटा चंबल टाइगर्स को लास्ट गैंद पर हराया
रजवाड़ा क्रिकेट लीग के डायरेक्टर अनस पठान ने बताया कि कोटा चंबल टाइगर्स और जयपुर पिंक सिटी रॉयल के मध्य खेले गए मैच में कोटा चंबल टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटा चंबल टाइगर्स ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रनों का स्कोर बनाया.जयपुर पिंक सिटी रॉयल्स ने 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan Election 2023: राजस्थान में बदल रही है लोगों की राय, सर्वे में हुआ खुलासा, जानें इस बार उम्मीदवार देखकर वोट देंगे या पार्टी