(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: होटल से निकाला, बुरी तरह पीटा, कपड़े फाड़कर पैसे छीने, बदमाशों के आतंक का वीडियो आया सामने
Bharatpur Crime News: गाड़ी पार्किंग के विवाद में एक शख्स की बदमाशों ने लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. बदमाशों ने होटल में ठहरे गेस्ट संदीप के कपड़े फाड़ दिए, सोने की चेन तोड़ दी और 5 हजार रुपए छीन लिए.
Bharatpur Viral Video: भरतपुर में सारस चौराहे पर होटल के बाहर का वीडियो सामने आया है. वीडियो में लोग एक शख्स की लाठी डंडों से पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों पक्षों ने मथुरा गेट थाना में मामला दर्ज करवाया है. संदीप चौधरी नाम का शख्स कार बाहर खड़ी कर होटल सनवर्ड में रुका था. होटल सनवर्ड के मालिक लक्ष्मण सिंह ने पुलिस को बताया है कि 10 बजकर 30 मिनट पर संदीप चौधरी होटल से बाहर निकला. कुछ ही मिनटों में संदीप चौधरी होटल के अंदर भागता हुआ आया. संदीप के पीछे राहुल और तेजवीर सहित दो अन्य लोग जबरन होटल में घुस आए. आरोपी होटल के रूम में ठहरे गेस्ट संदीप से मारपीट करने लगे. बदमाशों ने संदीप के कपड़े फाड़ दिए, उसकी सोने की चेन तोड़ दी और 5 हजार रुपए छीन लिए.
होटल में ठहरे गेस्ट की बदमाशों ने की पिटाई
संदीप के चिल्लाने की आवाज सुन होटल का स्टाफ इकट्ठा हो गया. बदमाशों ने होटल के स्टाफ पर भी जानलेवा हमला कर दिया. घटना में सुरेंद्र नाम के युवक को गंभीर चोटें आई है. बदमाशों ने गेस्ट रोहित की कार के शीशे तोड़ दिए और होटल में ठहरे अन्य गेस्ट के साथ भी बदतमीजी की. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. दूसरे पक्ष की तरफ से भी थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. बताया गया है कि पवन, सुरेन्द्र, रामवीर और लक्ष्णनने मारपीट की. पिटाई से दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज चल रहा है. दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले की तफ्तीश जारी है.
कल भी फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल
मथुरा गेट के थानाधिकारी रामनाथ सिंह गुर्जर ने बताया है कि सारस चौराहे के पास दो कारोबारियों का होटल होटल पास-पास है. गाड़ी पार्किंग के हुए विवाद में झगड़ा हुआ था. होटल के मालिक और कर्मचारियों में लाठी डंडो से मारपीट हो गई. दोनों होटल मालिकों ने थाने में शिकायत दी है. मामला दर्ज कर दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. भरतपुर में कल दीनदहाड़े लाला पहलवान पर फायरिंग हुई थी. गोली लगने से घायल लाला पहलान का इलाज जयपुर में चल रहा है. फायरिंग का वीडियो भी वायरल हुआ था.
Agniveer Bharti: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में क्या हुआ है बदलाव? एआरओ जोधपुर के डायरेक्टर ने समझाया